रविवार, 16 जनवरी 2011

रीति-रिवाज

एक नई-नवेली बहू ने देखा कि उसकी सास अपनी सास को भोजन में सूखी रोटियाँ, ठण्डी सब्जी और बासी दाल परोस रही हैं। वह रोटियों को उलट-पुलट कर देखने लगी। सासु ने पूछा- यह क्या कर रही हो ? बहू ने कहा- मेरी मम्मी ने कहा था कि ससुराल जाकर वहाँ के रीति-रिवाज समझना और वैसा ही करना इसलिए मैं देख रही हूँ कि सास को कैसा भोजन परोसा जाता हैं ताकि मैं भी वैसा ही कर सकूं। तो क्या तुम मुझे भी ऐसा भोजन खिलाओगी ? सासु ने पूछा। बहू ने कहा- मैं तो केवल यहाँ के रिवाजों का पालन करूंगी। यह सुनते ही सासु की आँखे खुल गई और उसने गलत व्यवहार करना छोड़ दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin