सोमवार, 31 जनवरी 2011

Motivational Patrak

युग निर्माण की दिशा में .. . ...

यदि आप नित नवीन उत्साह से परिपूर्ण होना चाहते हैं, संस्कारित ऊर्जा प्राप्त करना चाहते हैं, दिनचर्या में निखार लाना चाहते हैं, बिगड़े को बनाना चाहते हैं, भावी जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, दैनिक जीवन को तरोताजा बनाना चाहते हैं, निराशा में आशा का संचार चाहते हैं, आध्यात्मिक पथ के पथिक बनना चाहते हैं, सकारात्मक सोच का उत्पादन चाहते हैं, अपने व्यवसाय को समृद्ध बनाना चाहते हैं, प्रबन्धन में दक्षता प्राप्त करना चाहते हैं ? तो आइये ....

इस तरह के अनमोल रतन अपने मोबाइल पर निशुल्क प्राप्त कीजिये ।

1. सोचो ! अगर ईश्वर प्रतिदिन का हमसे 1000 रूपया लेता तो, क्या हम एक सैकण्ड भी व्यर्थ करते।

2. जो लोग सुबह उगता हुआ सूरज देखते हैं, वे उगते हुए भाग्य के मालिक बनते हैं।

3. हमें स्वयं को केवल एक मिनट के लिये बूढ़ा बनाना चाहिये, कब ? जब सामने मौत आने वाली हो।

4. भगवान की दुकान प्रातः चार बजे से छः बजे तक ही खुलती है।

5- If you want to ENJOY-Always think today is the first day but if you want to ACHIEVE some thing always think today is the last day.

6. सबसे अधिक खराब दिन वे हैं, जब हम एक बार भी हँसी के ठहाके नहीं लगाते हैं।

7. आप ढूँढे तो परेशानी का आधा कारण अपने में ही मिल जाता हैं 

8- Never reject a moment in life because good moment gives us happiness and bad moment gives us experience.

9. कई लोग जिंदगी में सही निशाना तो साध लेते हैं, पर ट्रिगर नहीं दबा पाते हैं, जिंदगी में निर्णय लेना बेहद जरूरी हैं 

10- In life when you get troubles, don’t get nervous. Just close your eyes & follow your HEART..! Because heart may be in LEFT but it is always RIGHT.

11. श्रेष्ठ प्रबन्धन संघर्ष और सफलता के बीच के अन्तर को समाप्त करता हैं।

12. मालिक बारह घण्टे काम करता हैं। नौकर आठ घण्टे काम करता हैं। चोर चार घण्टे काम करता हैं। हम सब अपने आप से पूछे कि हम तीनों में से क्या है ?

केवल एक बार अपने मोबाइल से मेसेज करे - JOIN लिखे, इसके बाद एक स्पेस दे, फिर MOTIVATIONS लिखे। (यानि JOIN MOTIVATIONS लिखें) इसे 09870807070 पर भेज दें।
प्रतिदिन आपको ऐसे अनमोल सद्विचार अपने मोबाइल पर प्राप्त होते रहेंगे। 
यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क हैं।

आप सभी से यह विनम्र आग्रह हैं कि इस अभिनव योजना से जुड़े और अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित करावे।
जनमानस परिष्कार मंच

राजेन्द्र माहेश्वरी, आगूँचा 09929827894
Email-vedmatram@gmail.com

यहाँ आप अपना या अपने प्रतिष्ठान का नाम लिखें, जिससे इस पत्रक को विस्तार मिल सके। 

विनम्र निवेदन-इस पत्रक को अधिकाधिक प्रचारित-प्रसारित करवाने के लिए आप भी इसे छपवा कर अथवा फोटो प्रति करवाकर जनहित में प्रसारित कर सहयोग प्रदान करावें। 

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin