गुरुवार, 6 जनवरी 2011

हौसले बुलंद कीजिये।

1. मोती समुद्र के किनारे पर नहीं मिलते अगर आपको मोती पाना हैं तो आपके समुद्र में गोता लगाना होगा।-चीनी कहावत
------------
2. अतीत की ओर देखने पर मेरा जीवन एक लंबी बाधा दौड़ की तरह नजर आता हैं, जिसमें सबसे बड़ी बाधा मैं खुद था। - जैक पार

------------
3. मुश्किलें वे औजार हैं जिनसे ईश्वर हमें बेहतर कामों के लिए तैयार करता हैं। - एच.डबल्यू वीचर

------------
4. हमारी महानतम सफलता कभी न गिरने में नहीं हैं बल्कि गिरने के बाद हर बार उठ खड़े होने में हैं। -कन्फ्यूशियस

------------
5. निराशावादी हर अवसर में कठिनाई देखता हैं, जबकि आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता हैं।-विन्स्टन चर्चिल

------------
6. जीवन में महत्वपूर्ण चीज विजय नहीं, संघर्ष हैं। मुख्य बात जीतना नहीं बल्कि अच्छी तरह जूझना हैं। -बैरन पियरे द कुवर्तिन

------------
7. अधिकांश बड़े लक्ष्य हासिल न हो पाने का कारण यह हैं कि हम छोटी चाजों को पहले करने मे अपना समय बिता देते हैं। - रार्बट जे.मैकेन

------------
8. वे जीत जाते हैं, जिन्हें यह विश्वास होता हैं कि वे जीत सकते है।। -इमर्सन

------------
9. बाधा जितनी बड़ी हो, उसे पार करने की प्रसिद्धि उतनी ही बड़ी होती हैं। कुशल नाविक भयानक तुफानो और झंझावातों में ही मशहूर होते हैं।-एपिक्यूरस

------------
10. इच्छा सफलता का शुरूआती बिन्दु हैं, यह हमेशा याद दखें, जिस तरह छोटी आग से कम गर्माहट मिलती हैं उसी तरह कमजोर इच्छा से कमजोर परिणाम मिलते है।-नेपोलियन हिल

------------
11. सफलता के लिए किसी सफाई की जरूरत नहीं होती और असफलता की कोई सफाई नहीं होती।-प्रमोद बत्रा

------------
12. यदि तेरे हृदय में विश्वास के साथ संदेह भी है तो लक्ष्य प्राप्ति असंभव हैं। - सनार्ड

------------
13. दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आतशी शीशा खुद ब खुद मिल जाता हैं, जो अवसरों को खोज निकालता हैं। - शिव खेड़ा

------------
14. अपनी शक्ति को छोटा न समझें, एक छोटी सी चिनगारी भी विशाल वन को जला कर राख कर सकती हैं।-स्वेट मार्डन

------------
15. किसी वस्तु की इच्छा कर लेने मात्र से ही वह हासिल नहीं होती, इच्छा पूर्ति के लिए कठोर परिश्रम व प्रयत्न आवश्यक होता हैं।

------------
16. निराशापूर्ण विचार ही आपकी अवनति के कारण है।

------------
17. इतिहास और पुराण साक्षी हैं कि मनुष्य के संकल्प के सम्मुख देव-दानव सभी पराजित हो जाते हैं।

------------
18. त्रुटियाँ या भूल कैसी भी हो वे आपकी प्रगति में भयंकर रूप से बाधक होती है।

------------
19. जहाँ हिम्मत समाप्त होती हैं वहीं हार की शुरूआत होती हैं। आप धीरज मत खोइये अपना कदम फिर से उठाइये। -संत प्रवर श्री ललितप्रभ जी

------------
20. आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो धैर्य को अपना धर्म बनाले। -संत प्रवर श्री ललितप्रभ जी

------------
21. जन्म से महान होना पैतृक विरासत हैं पर आसमान को छूना हैं तो हौसले बुलंद कीजिये। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी

------------
22. चुनौतियों से घबराइये मत, सामना कीजिये। आग तो हर व्यक्ति के भीतर छिपी है।, बस उसे जगाने की जरूरत हैं। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी

------------
23. अर्जित की गई सफलता से बँध कर न रहें, चार कदम आगे बढ़कर दूसरों के लिये अपने पैरों के निशान छोड़ जाइये। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी

------------
24. उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं। अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी
------------

यह संकलन हमें श्री शंकर लाल माहेश्वरी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (मेरे पूज्य पिताश्री) से प्राप्त हुआ हैं। यदि आपके पास भी जनमानस का परिष्कार करने के लिए कोई संकलन हो तो आप भी अपने नाम व शहर के नाम के साथ हमें मेल द्वारा प्रेषित करें। उसे अपने इस ब्लाग में आपके नाम सहित प्रकाशित किया जायेगा। 
आपका यह प्रयास ‘‘युग निर्माण योजना’’ के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
vedmatram@gmail.com

जीत आपकी

1. अधिकांश मनुष्य अपनी शक्तियों का दशमांश ही का प्रयोग करते हैं, शेष 90 प्रतिशत तो सोती रहती हैं
----------
2. प्रवीण व्यक्ति वही होता हें जो हर प्रकार की परिस्थितियों में दक्षता से काम कर सके।

----------
3. उद्धेश्य निश्चित कर लेने से आपके मनोभाव आपके आशापूर्ण विचार आपकी महत्वकांक्षाये एक चुम्बक का काम करती हैं। वे आपके उद्धेश्य की सिद्धी को सफलता की ओर खींचती हैं। 

----------
4. उद्धेश्य प्राप्ति हेतु कर्म, विचार और भावना का धु्रवीकरण करना चाहिये।

----------
5. जब तक आत्मविश्वास रूपी सेनापति आगे नहीं बढ़ता तब तक सब शक्तियाँ चुपचाप खड़ी उसका मुँह ताकती रहती हैं।

----------
6. सफलता प्राप्त करने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती और असफलता कभी अंतिम नहीं होती।

----------
7. अपनी सफलता के इन्जिनियर आप खुद है। अगर हम अपनी आत्मा की ईंट और जीवन का सीमेंट उस जगह लगायें जहाँ चाहते हैं तो सफलता की मजबूत इमारत खड़ी कर सकते हैं अपनी सीमा ऊँचे स्तर पर बनाओ, बड़ा सोचने का साहस करो। - नैना लाल किदवई

----------
8. सफलता का एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता हैं लेकिन अक्सर हम बंद दरवाजे की ओर देखते हैं और उस दरवाजे को देखते ही नहीं जो हमारे लिए खुला रहता है।

----------
9. ऊपर की ओर चढ़ना कभी भी दूसरों को पैर के नीचे दबाकर नहीं किया जा सकता वरना ऐसी सफलता भूत बनकर आपका भविष्य बिगाड़ देगी।

----------
10. कुछ लोग दुर्भीति (Phobia) के शिकार हो जाते हैं उन्हें उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास नहीं रहता और वे सोचते हैं प्रतियोगिता के दौड़ में अन्य प्रतियोगी आगे निकल जायेंगे।

----------
11. सफलता-असफलता का विचार कभी मत सोचे, निष्काम भाव से अपने कर्मयुद्ध में डटे रहें अर्जुन की तरह आप सफल प्रतियोगी अवश्य बनेंगे।

----------
12. अर्जुन की तरह आप अपना चित्त केवल लक्ष्य पर केन्द्रित करें, एकाग्रता ही आपको सफलता दिलायेगी

----------
13. जीवन हमें जो ताश के पत्ते देता हैं, उन्हे हर खिलाड़ी को स्वीकार करना पड़ता हैं, लेकिन जब पत्ते हाथ में आ जावे तो खिलाड़ी को यह तय करना होता हैं कि वह उन पत्तों को किस तरह खेलें, ताकि वह बाजी जीत सके। -वाल्तेयर

----------
14. अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने के बजाय नये रास्ते बनाना चाहिये।- जान.डी.राकफेलर

----------
15. अपनी सफलताओं के बजाय मैने अपनी असफलताओं से अधिक सीखा हैं। -सर हमफ्री डेबी

----------
16. बड़ी बातें सोचो, तेज सोचो, दूसरो से पहले सोचो। विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं हैं। -धीरू भाई अम्बानी

----------
17. प्रतियोगिता हमें अधिक सक्षम बनाती हैं, नये जवाब तलाश करने के लिये प्रेरित करती हैं और इस दंभ से बचाती हैं कि हम सब कुछ जानते हैं। - टाम मोनाहन

----------
18. प्रबल इच्छा का अर्थ हैं एक लक्ष्य बनाना, फिर कार्य की योजना बनाना जो आपको उस लक्ष्य तक पहुँचाये ओर फिर उस काम में जब तक जुटे रहना जब तक कि लक्ष्य हासिल न हो जायें सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं-‘‘काम मे जुटे रहना।’’ -माइकल हैसन

----------
19. सफल लोगों को असफल लोगो से अलग करने वाली इकलौती चीज यह हैं कि वे बहुत कड़ी मेहनत करने के इच्छुक हैं। -हेलन गर्ली ब्राउन

----------
20. बहुत कम लोगों में क्षमता का अभाव होता हैं लेकिन वे असफल इसलिये होते हें क्योंकि वे अपनी क्षमता का उपयोग नहीं करते। -कैल्विन कुलिज

----------
21. मेरी सलाह यह हैं कि तुम अपने मिनटों का ध्यान रखो, घण्टे अपनी परवाह खुद कर लेंगे। -अर्ल आफ चेस्टरफील्ड

----------
22. समझदार व्यक्ति एक शब्द सुनता हैं और दो शब्द समझता हैं। यहुदी कहावत

----------
23. ‘‘लगन’’ का अर्थ हैं 19 बार असफल होने के बाद 20 वी बार सफल होना।-जे. एन्ड्रयूज
----------
24. समय की रेत पर कदमों के निशान बैठकर नहीं बनाये जा सकते। कहावत
----------
यह संकलन हमें श्री शंकर लाल माहेश्वरी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (मेरे पूज्य पिताश्री) से प्राप्त हुआ हैं।
यदि आपके पास भी जनमानस का परिष्कार करने के लिए कोई संकलन हो तो आप भी अपने नाम व शहर के नाम के साथ हमें मेल द्वारा प्रेषित करें। उसे अपने इस ब्लाग में आपके नाम सहित प्रकाशित किया जायेगा।
आपका यह प्रयास ‘‘युग निर्माण योजना’’ के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
vedmatram@gmail.com

अपने सोये महापुरूष को जगाएँ

आपके अन्दर भी एक महापुरूष सोया पड़ा हैं, उसे वांछित साधन एवं साधना द्वारा प्रबुद्ध कीजिए और समाज में अपना वह महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कीजिए, जो कही न कही पहले से ही सुरक्षित रखा हैं।

इसी जीवन का कुछ अंश यदि आप समाज सेवा, अध्ययन एवं परोपकार में लगा दे तो वह दिन दूर नहीं जबकि समाज आपको सर आँखों पर चढ़ाकर अपना मार्गदर्शक मान ले। उठिए और श्रीकृष्ण की तरह आज ही शुभारम्भ का पांचजन्य फूँक दीजिए और कुप्रवृत्तियों की कौरवों की सेना को निरस्त कर डालिए। आपसे आशा की जा सकती हैं कि आप संसार के उन हजार महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे जो प्रारम्भ में आप जैसे ही साधारण एवं सामान्य स्थिति के रहे हैं। 

यह संसार कर्मभूमि हैं। मनुष्य कर्म करने के लिए ही इस धराधाम पर अवतरित हुआ हैं। कर्म और निरंतर कर्म ही सिद्धि एवं समृद्धि एवं समृद्धि की आधार शिला हैं। कर्मवीर, कर्मयोगी तथा कर्मठ व्यक्ति कितनी ही निम्न स्थिति, सामान्य श्रेणी और पिछड़ी हुई अवस्था में क्यों न पड़ा हो आगे बढ़कर, परिस्थितियों को परास्त कर अपना निर्दिष्ट स्थान प्राप्त कर ही लेता हैं। कर्म की गति काल भी रोक सकने में असमर्थ हैं। उठिए अपना लक्ष्य प्राप्त करके दिशा देखिए कि वह किधर आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं ? अपने उद्योग को उद्यत एवं कर्मशक्ति को चैतन्य कीजिए और यह मानकर जीवनपथ पर अभियान कीजिए कि आप एक महापुरूष है, आपको अपने अनुरूप अपने चरित्रबल पर समाज में अपना स्थान बना ही लेना हैं। 

युग निर्माण योजना दिसम्बर 2010

मार्गदर्शक-सद्गुरू

मिल न पाए ‘सद्गुरू’ यदि, मनुज जन्म पाने के बाद।
कौन दिखलाएगा पथ, गुरू बिन भटक जाने के बाद।।

मातृवत् देते हैं सद्गुरू, प्यार अपने शिष्य को।
मार्गदर्शन पितृवत्, उज्ज्वल बनाए भविष्य को।
शिष्य को निर्भय बनाते, शरण में आने के बाद।।

है परम सौभाग्य, हमको मिल गए ऐसे गुरू।
पा जिन्हें, हम हो गए हैं, ब्रह्म के ही रूबरू।
और फिर क्या शेष रहता, ब्रह्म को पाने के बाद।।

तप, तितिक्षा की कठिन, कुछ अंश हमको दे दिया।
और इतना ही नहीं, गुरू-वंश हमको दे दिया।
हो गए हैं धन्य, उनके वंशधर होने के बाद।।

हो गया हैं स्वर्ण, लोहा गुरू चरण स्पर्श कर।
गुरू कायाकल्प करते, शीश को संस्पर्श कर।
क्यों रहें हम लोहवत्, पारस-परस पाने के बाद।।

ज्ञान की गंगा बहाकर, पतित, पावन कर दिए।
परिष्कृत चिंतन, चरित्र कर, जन-लुभावन कर दिए।
ऋणी जन्मों तक रहेंगे, ऋण चुका जाने के बाद।।

लोक-मंगल के लिए ही, ‘अंशदानी’ हम बने।
लोकसेवा के लिए ही, ‘समयदानी’ हम बनें।
धन्य होंगे श्रेय, सुख, सम्मान को पाने के बाद।।

मंगलविजय ‘विजयवर्गीय’

दान

एक नगर में एक सेठ रहता था, गरीबों और असहायों के लिए उसके यहाँ सदावर्त बँटता रहता था। वह माँगने वालों की नीची दृष्टि से देता रहता था। एक दिन एक व्यक्ति ने उनसे नीची दृष्टि रखने का कारण पूछा तो उसने उत्तर दिया-‘‘देने वाला तो दूसरा हैं भाई ! वह दिन-रात देता हैं। मैं उसी की दी हुई संपत्ति दान करता हूँ, परंतु लोग मुझे ही दानी कहते हैं। इससे मुझे लज्जा आती हैं। ’’

निरहंकार भाव से किया गया दान ही सच्चा दान हैं। क्योंकि हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं हैं, जिसे हम अपना कह सकें। 

यदि मैं ही क्रुद्ध हो जाता तो.....

साधु स्वामीनाथन की कुटिया गाँव के पास ही थी। प्रायः प्रतिदिन सायंकाल ग्रामीण लोग उनके पास जाते और धर्मचर्चा का लाभ प्राप्त करते। 

जब संध्या भजन का समय आता गाँव के दो नटखट लड़के आ धमकते और कहते-‘‘महात्मन् ! आपसे ज्ञान प्राप्त करने आए हैं।’’ फिर शुरू करते गप्पें, बीच-बीच में साधु को चिढ़ाने, गुस्सा दिलाने वाली बातें भी करते जाते। उनका तो मनोरंजन होता, पर स्वामीनाथन का भजन-पूजन का समय निकल जाता। यह क्रम महीनों चलता रहा, पर साधु एक दिन भी गुस्सा नहीं हुए। बालकों के साथ बात करते हुए आप भी हँसते रहते।

बहुत दिन बाद भी जब वे नटखट लड़के उन्हें क्रुद्ध न कर सके तो उन्हें अपने आप पर क्षोभ हुआ। उन्होंने क्षमा माँगते हुए पूछा-‘‘महात्मन् ! हमने जान-बूझकर आपको चिढ़ाने का प्रयत्न किया फिर भी आप न कभी खीझे, न क्रुद्ध हुए।’’

स्वामीनाथन ने हँसते हुए कहा-‘‘ वत्स ! यदि मैं ही क्रुद्ध हो जाता तो आप सबको सिखा क्या पाता ?’’

स्वयं आवेश में आकर असंतुलित हो जाने वाले दूसरों का सुधार नहीं कर सकते। 

try your best.

1- Learning frm water...adjust ur self in every situation in any shape n always find out ur own way beautiful. 
----------------
2- Lines for a life time.
"SPEAK only when you feel your words are better than the silence.." 
----------------
3- Living wid:
"TO GET"&"TO GIVE"
Creates too many Problems,
Bt..
Living wid simple Attitude:
"forGET & forGIVE"
solves al d Problems. 
----------------
4- Lyf is an echo,all cum's back. D gud d bad, D false d true, so give d world d best U've N d best will cum back 2 U.. 
----------------
5- Man asked a fallen Rose
Dont u get hurt when u r plucked ? Rose replied
No i 4get my pain thinking that i am d reason 4 some one's smile. 
----------------
6- Buri adat ki taqat ka Andaza us waqt hota hai jub ussy Tyagne ki kosshish ki Jae. 
----------------
7- As A big Pot full of water can b Emptied by a small Hole. Same way a little ""ANGER"" or ""EGO"" will burn up d Mobility of a Good Heart.
----------------
8- Sometimes we feel all doors r closed in our life. But, all d closed doors may not be locked...They may be waiting for ur knock.
----------------
9- "Anything is valueable only in 2 situations: First-Before getting it Second-After loosing it."in between you dont realise the value". 
----------------
10- "Dont Try To Search Good Person In This Twisted World Instead Try To Make urSelf Best Bcoz This Act Of ur May End SomeOne Else's Search!" 
----------------
11- "Dont Compare Yourself With Any one In This World. If You Do So You R Insulting Yourself." b'coz u r d best. 
----------------
12- "I" Is Smallest Alphabet in d Dictionary. Bt few ppl to harm self make It Biggest in their life by using in their Vocabulary & Attitude. 
----------------
13- Every Morning You Have Two Choices.- Continue Your Sleep With Dream" OR Wake Up And Chase Your Dreams.. Choice is Yours. 
----------------
14- A Blind Man once asked a Wise man:
"Can there b anything worse than losng ur Eye Sight?" The Wise Man replied: Yes losing ur VISION 
----------------
15- 5 secrets of success hidden in ur room- 
Roof: Aim high Fan: 
B cool Miror: 
Reflection of ur act 
Clock: Value evry minute 
Window: see the world 
----------------
16- Dhire-Dhire re manaa Dhire sab-kuch hoy. Apni mehnat ka fal paane k liye utawale mat hoiye, varna ap pake fal khane se vanchit rah jayenge. 
----------------
17- "To WIN a Fight in a Ring, YOU should be a good Wrestler. But To WIN a Fight in a Relation., YOU must be a good Loser". 
----------------
18- "The great man shows his greatness by the way he treats the little man."- 
----------------
19- "Stop thinking in terms of Limitations & start thinking in terms of Possibilities and c d Life opening new Gates 4 you, Everyday. 
----------------
20- "Intezar Karne Walo Ko Sirf Utna Hi Milta Hai Jitna Koshish Karne Wale, Chhod Dete h."...So, don't wait, try your best. 
----------------
21- "If u have dreams, don't store them in ur eyes as they may fall with tears. Set them inside ur heart so that every heart beat can remind u ur dream. 
----------------
22- Love the people who loves u, bcoz they like something in U "DEVELOP IT". Love d people who hates u, bcoz they hate something in U "CHANGE IT". 
----------------
23- If u can't convince them Then confuse them... 
----------------
24- bhagwan KRISHNA ne kaha h. 
tu karta wo h jo tu chahta h, 
par hota wo h jo mai chahta hu, 
tu wo kar jo mai chahta hu, 
fir wo hoga jo tu chahta h. 

Happy Diwali

1- Jeevo or jeene do, Yahi hamara nara h. Cheeti se Hathi tk, Sabko jeevan pyara h. Plz AVOID Crackers. 
-------------
2- Life is an echo. All comes back - Good, Bad, False and the truth. 
So give World the best U have & the best will come back to U. 
-------------
3- Our humble request to all my dears. Plz avoid crackers. Our Moral Duty to hand over clean & green Earth to our next generation. 
-------------
4- Apne Ansu Ko Itna Mehnga Karo Ki Koi Unhe Lene Ki Koshish Na Kare Or Apni Muskan Ko Itna Sasta Kar Do Ki Har Koi Usko Pane Ki Chah Kare. 
-------------
5- Jo Karte Apne Baccho Se Pyar, Wo Kare PATAKHO ko Dur Se NAMASKAR. Patakhe mat jalao. Pashu-Pakshiyo ko Bachao. Happy Diwali-2010 
-------------
6- Agr ap krodo jevo ko aag me jla kr nhi marna chahte to patakho ka tyag kare, Rup sbke alag-2 h pr jeev sbka sman h. 
-------------
7- If u want to achive the goal.frist plan your work than work your plan. 
-------------
8- If U stand for a reason, be prepared 2 stand alone like a tree. If u fall on the ground, fall as a seed that grows back to fight again! THAT'S LIFE 
-------------
9- Winning doesn't always mean being first, winning means you are doing better than you have done before. 
-------------
10- Prati varsh patakho se 2 lakh log apang, Aag se 1000 karod ki sampatti ka nuksan, 70 hazar BACCHO ki aankho ki roshni km ya samapt ho jati h. 
-------------
11- 'Kabhi Kisiko Kamjor Mat Samjhna Ye Yaad Rakhna Ki Band Ghadi Bhi Din me 2 Bar Sahi Time Batati h. 
-------------
12- Ram, Buddh, Mahaveer, Nanak aadi ke AHINSA ke siddhanto ka palan kijiye.
Patakhe Fod kar anya jeevo ke liye YAMRAJ na bane. 
-------------
13- If u r running in d popular track, run faster & overtake. Otherwise run in a different direction, D WHOLE WORLD will follow you'' -BILL GATES 
-------------
14- POSITIVE THINKING is not only about EXPECTING the Best to Happen
But It is also about ACCEPTING whatever happens Is for The Best 
-------------
15- 'It takes around 2 yrs to learn to speak...,
But It takes a lifetime to learn what not to speak...!'' Happy Diwali to all my Friends. 
-------------
16- Diwali k is shubh avsar pr aapki manokamna puri ho. Inhi shubh kamnao k sath.aapka Rajendra Maheshwari Aguncha (Bhilwara) Raj. 09929827894 
-------------
17- In yr 1902: Vivekanand k exam me 115 questn aaye, likha tha. 'do any 100' Vivekanand saare kar aye or likha. 'Check Any 100' that's Confidence. 
-------------
18- heart says-LUB DUB....... it means LUB-LIVE UR BEST and DUB-DO UR BEST. 
-------------
19- The Birth Of Tension Is The Death Of Talent ! 
-------------
20- If your actions inspire others to dream more,
learn more, do more and become more,
you are a leader. 
-------------
21- A sunset here is a Sunrise on the other end of the world
We must NEVER give up. Because What appears to be the end may actually be a New Beginig. 
-------------
22- Diwali k is shubh avsar pr aapki manokamna puri ho. Inhi shubh kamnao k sath. aapka
Rajendra Maheshwari Aguncha (Bhilwara) Raj. 09929827894 
-------------
23- ''It takes around 2 yrs to learn to speak...,
But It takes a lifetime to learn what not to speak...!'' 
-------------
24- Kisi ne kya khoob kaha hai-
"Zindgi Tasveer bhi hai or Taqdeer bhi.
"Manchahe rango se bane to Tasveer."
Aur
"Anchahe rango se bane to Taqdeer.
-------------

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin