चित्तोड़ के राजकुमार अरि सिंह एक सुअर का पीछा कर रहे थे, सुअर एक खेत में घुस गया, जिसकी एक किसान बालिका रखवाली कर रही थी। बालिका ने कहा-``खबरदार घोड़े वाले शिकारी ! खेत में घुस कर फसल बरबाद न करना, मैं खुद सुअर को निकाल देती हूं।´´
वीर बालिका मोटा डंडा लेकर खेत में घुसी और डंडे से ही सुअर को मार डाला। राजकुमार युवती की वीरता पर मुग्ध हो गया, उसी से विवाह कर लिया। वीर हम्मीर देव इसी बालिका की सन्तान थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें