एक महिला शिकागो के प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री फ्रांसिस वेलेंड पार्कर से यह पूछने गई कि वह अपने बच्चों की शिक्षा कब से प्रारंभ करे ? पार्कर ने पूछा, आपका बच्चा कब जन्म लेगा ? महिला ने कहा,-``वह तो पॉंच वर्ष का हो गया हैं।´´ इस पर पार्कर ने कहा-``मेडम ! अब पूछने से क्या फायदा ? शिक्षा का सर्वोत्तम समय तो पॉंच वर्ष तक ही होता हैं, सो आपने यो ही गँवा दिया।´´
विचार शक्ति इस विश्व कि सबसे बड़ी शक्ति है | उसी ने मनुष्य के द्वारा इस उबड़-खाबड़ दुनिया को चित्रशाला जैसी सुसज्जित और प्रयोगशाला जैसी सुनियोजित बनाया है | उत्थान-पतन की अधिष्ठात्री भी तो वही है | वस्तुस्तिथि को समझते हुऐ इन दिनों करने योग्य एक ही काम है " जन मानस का परिष्कार " | -युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें