सोमवार, 3 जनवरी 2011

संकल्प का साम्राज्य

संकल्प विकल्प की आँधियो में न समाए और अपने अभीष्ट को प्राप्त करे इसलिए आवश्यक हैं कि हमारे जीवन के अनुरूप छोटे-छोटे संकल्प लिए जाए। छोटे-छोटे संकल्पों को पूरा करने का अभ्यास डाला जाए एवं इसमें आने वाले अवरोंधों एवं समस्याओं का गहराई से निरीक्षण करते हुए समुचित ढंग से निराकरण किया जाए। किसी दिन सामान्य-सा दिखने वाला इनसान भी चामत्कारिक कार्य कर सकता है। वह कुछ ऐसा करके दिखा सकता है।, जिसे कभी असंभव माना जाता था। संकल्प के साम्राज्य में असंभव कुछ नहीं होता हैं। अतः हमें ऐसा संकल्प लेना चाहिए, जो हमारे जीवन की दिशा को सत्प्रवृत्तियों की ओर मोड़े, हमारे मन, विचार, भाव परिष्कृत हों तथा भौतिक जीवन सुखी व समृद्ध रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin