रविवार, 16 अक्तूबर 2011

सर्वोत्तम मानवीय मूल्य....

1) सद्ग्रन्थ ऐसे शिक्षक हैं , जो बिना बेंत मारे और कटु शब्द कहे हमें ऊँची शिक्षा प्रदान करते है।
-----------------
2) सदा सर्वदा ईश्वर पर निर्भर रहना चाहिये। इससे धीरता, वीरता, गभ्भीरता, निर्भयता और आत्मबल की वृद्धि होती है।
-----------------
3) सदाचार से आत्मचेतना की अभिवृद्धि होती है।
-----------------
4) स्व का पर के लिये समग्र समर्पण ही असली समर्पण है।
-----------------
5) स्व-मूल्यांकन की एक ही कसौटी सद्गुणों का विकास।
-----------------
6) स्वयं को जाने।
-----------------
7) स्वयं को जानना जगत की सबसे बडी विलक्षणता है।
-----------------
8) स्वयं के सत्वगुणों की अतिन्यूनता के कारण हमें दूसरों के गुण भी नहीं दिखाई देते है।
-----------------
9) स्वयं के दुगुर्णो का चिन्तन व परमात्मा के उपकारों का स्मरण ही सच्ची प्रार्थना है।
-----------------
10) स्वयं प्रसन्न रहना, दूसरों को प्रसन्न करना और तालमेल बिठाकर रहना, यही हैं ब्रह्म और यही हैं उसकी उपासना।
-----------------
11) स्वीकार की हुयी गलती एक विजय है।
-----------------
12) स्वाध्याय युक्त साधना से ही परमात्मा का साक्षात्कार होता है।
-----------------
13) स्वाध्याय करते रहने से उपासना में चमक आती हैं। संयम का पालन करने से उपासना प्रभावपूर्ण बनती हैं। सेवा के संग जुडी उपासना ईश्वर की निकटता का अनुभव कराती है।
-----------------
14) स्वाध्याय को जीवन में निश्चित स्थान दो।
-----------------
15) स्वार्थी, दानव जुल्म ढहाते, परमार्थी ही देव कहाते।
-----------------
16) स्वार्थ का थोडा-सा त्याग अन्दर गहरे सन्तोष का अनुभव बनता है।
-----------------
17) स्वार्थ नहीं परमार्थ महान्, वंश नहीं गुण कर्म प्रधान।
-----------------
18) स्वार्थ और अभिमान का त्याग करने से साधुता आती है।
-----------------
19) स्वार्थ, लापरवाही और अहंकार की मात्रा का बढ जाना ही किसी व्यक्ति के पतन का कारण होता है।
-----------------
20) स्वावलम्बन और सहयोगात्मक उ़द्योग दोनो नागरिक जीवन की कुन्जी है।
-----------------
21) स्वावलम्बन-आत्मनिर्भरता, सफलता का अन्तिम साधन है।
-----------------
22) स्वावलम्बन, नियमितता और अनुशासन मनुष्य के व्यक्तित्व को सॅवारते तथा भविष्य को उज्ज्वल बनाते है।
-----------------
23) सर्वोत्तम कार्य वह हैं जिसमें सबका भला होवे।
-----------------
24) सर्वोत्तम मानवीय मूल्य - अभय, तप, सत्य, अहिंसा, सरलता, त्याग, शान्ति, दया, क्षमा, धैर्य एवं तेज है।
-----------------

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin