शनिवार, 22 अक्टूबर 2011

आध्यात्मिक काम विज्ञान

आध्यात्मिक काम विज्ञानः- प्रजनन प्रक्रिया के मूल में छिपी पवित्रता को पहचाना जाना चाहिए। नर और नारी दोने मिलकर एक व्यवस्थित शक्ति का रुप धारण करते हैं। जब तक यह मिलन न हो, चेतना व गति उत्पन्न ही न होगी। कामबीज का दुरुपयोग न कर उसका परिष्कार किया जाना चाहिए। नर-नारी का निर्मल सामीप्य ही आध्यात्मिक काम विज्ञान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin