रविवार, 16 अक्तूबर 2011

सद्गुणो का संग्रह सच्ची कमाई है।

1) साधना की सीढि़याँ हैं-उपासना, आत्मशोधन, परमार्थ।
-----------------
2) साधना का अर्थ है-अपने को अनगढ से सुगढ बनाना।
-----------------
3) साधना हमारे अन्तरंग जीवन को पवित्र बनाने की कला है।
-----------------
4) साधना हमें सकारात्मक व रचनात्मक बनाती है।
-----------------
5) साहसिकता वही सराहनीय हैं, जो आदर्शो के साथ जुडे।
-----------------
6) सारे पुण्यो और सद्गुणो की जड सत्य है।
-----------------
7) सादा जीवन-उच्च विचार आत्मवादी की प्रथम साधना है।
-----------------
8) सादगी और सज्जनता महानता के महत्वपूर्ण अंग हैं।
-----------------
9) सावधान रहना, मन पर नियन्त्रण, कार्यकुशलता, उपेक्षा का अभाव, धैर्य, स्मरण रखना और सोच समझ कर कार्य आरम्भ करना यही उन्नति के मूल कारण है।
-----------------
10) सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे। नजर को बदलो, नजारे बदल जायेंगे। कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं, दिशा को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।
-----------------
11) सोते रहना ही कलियुग हैं, उँघते रहना ही द्वापर हैं, उठ बैठना त्रेता हैं और कार्य में लग जाना सतयुग है। इसलिये काम करो, काम करो।
-----------------
12) सोने से पहले और जागने के बाद शान्त रहना चाहिये।
-----------------
13) सोने वाले का भाग्य सो जाता हैं, उठने वाले का भाग्य उठ जाता हैं तथा चलने वाले का भाग्य चमक जाता है।
-----------------
14) सद्ज्ञान की उपासना का नाम ही गायत्री साधना है।
-----------------
15) सद्विचार सत्य को लक्ष्य करके छोड़ा हुआ तीर है।
-----------------
16) सद्चिन्तन से ही सद्चरित्रता हस्तगत हो सकती है।
-----------------
17) सद्चिन्तन और सद्कर्म द्वारा उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है।
-----------------
18) सद्भावना रखने वाला व्यक्ति सबसे भाग्यवान है।
-----------------
19) सद्भावनाओ व सत्प्रवर्त्तियो से जिनका जीवन ओतप्रोत हैं, वह ईश्वर के उतना ही निकट है।
-----------------
20) सद्ज्ञान और सत्कर्म यह दो ईश्वर प्रदत्त पंख हैं जिनके सहारे स्वर्ग तक उड सकते है।
-----------------
21) सद्गुरु सत्पात्रों को स्वयं ही ढूँढ निकालते है।
-----------------
22) सद्गुण साधक को साधने के पथ पर लगाता है।
-----------------
23) सद्गुणी का सुखी होना निश्चित है।
-----------------
24) सद्गुणो का संग्रह सच्ची कमाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin