रविवार, 15 अगस्त 2010

राजनीतिक विरोध

रफी अहमद किदवई साहब के एक मित्र की पुत्री का विवाह था। उनसे किदवई साहब का राजनीतिक विरोध था। बोल-चाल तक नही थी । यहाँ तक कि उनने किदवइ साहब को विवाह में आमंत्रित तक न किया , किन्तु वे स्वयं वहाँ पहुँचे ओर कन्या को आशीर्वाद दिया । 

उन सज्जन ने जब अपने प्रतिद्वंद्वी रफी साहब को वहाँ देखा तो पश्चाताप् , आत्मग्लानि और स्नेह का प्रवाह उमड़ा कि वे रफी साहब के गले लिपट गए और क्षमा-याचना करने लगे। रफी साहब विनम्र स्वर में , इतना ही बोले-‘‘आपका -हमारा राजनीतिक मतभेद हो सकता सदा के लिए , किंतु यह तो घर का मामला है । आपकी बेटी , मेरी बेटी है।’’

इस घटना से आपसी मनमुटाव समाप्त हो गया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin