1. मोती समुद्र के किनारे पर नहीं मिलते अगर आपको मोती पाना हैं तो आपके समुद्र में गोता लगाना होगा।-चीनी कहावत
------------
2. अतीत की ओर देखने पर मेरा जीवन एक लंबी बाधा दौड़ की तरह नजर आता हैं, जिसमें सबसे बड़ी बाधा मैं खुद था। - जैक पार
------------
3. मुश्किलें वे औजार हैं जिनसे ईश्वर हमें बेहतर कामों के लिए तैयार करता हैं। - एच.डबल्यू वीचर
------------
4. हमारी महानतम सफलता कभी न गिरने में नहीं हैं बल्कि गिरने के बाद हर बार उठ खड़े होने में हैं। -कन्फ्यूशियस
------------
5. निराशावादी हर अवसर में कठिनाई देखता हैं, जबकि आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता हैं।-विन्स्टन चर्चिल
------------
6. जीवन में महत्वपूर्ण चीज विजय नहीं, संघर्ष हैं। मुख्य बात जीतना नहीं बल्कि अच्छी तरह जूझना हैं। -बैरन पियरे द कुवर्तिन
------------
7. अधिकांश बड़े लक्ष्य हासिल न हो पाने का कारण यह हैं कि हम छोटी चाजों को पहले करने मे अपना समय बिता देते हैं। - रार्बट जे.मैकेन
------------
8. वे जीत जाते हैं, जिन्हें यह विश्वास होता हैं कि वे जीत सकते है।। -इमर्सन
------------
9. बाधा जितनी बड़ी हो, उसे पार करने की प्रसिद्धि उतनी ही बड़ी होती हैं। कुशल नाविक भयानक तुफानो और झंझावातों में ही मशहूर होते हैं।-एपिक्यूरस
------------
10. इच्छा सफलता का शुरूआती बिन्दु हैं, यह हमेशा याद दखें, जिस तरह छोटी आग से कम गर्माहट मिलती हैं उसी तरह कमजोर इच्छा से कमजोर परिणाम मिलते है।-नेपोलियन हिल
------------
11. सफलता के लिए किसी सफाई की जरूरत नहीं होती और असफलता की कोई सफाई नहीं होती।-प्रमोद बत्रा
------------
12. यदि तेरे हृदय में विश्वास के साथ संदेह भी है तो लक्ष्य प्राप्ति असंभव हैं। - सनार्ड
------------
13. दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आतशी शीशा खुद ब खुद मिल जाता हैं, जो अवसरों को खोज निकालता हैं। - शिव खेड़ा
------------
14. अपनी शक्ति को छोटा न समझें, एक छोटी सी चिनगारी भी विशाल वन को जला कर राख कर सकती हैं।-स्वेट मार्डन
------------
15. किसी वस्तु की इच्छा कर लेने मात्र से ही वह हासिल नहीं होती, इच्छा पूर्ति के लिए कठोर परिश्रम व प्रयत्न आवश्यक होता हैं।
------------
16. निराशापूर्ण विचार ही आपकी अवनति के कारण है।
------------
17. इतिहास और पुराण साक्षी हैं कि मनुष्य के संकल्प के सम्मुख देव-दानव सभी पराजित हो जाते हैं।
------------
18. त्रुटियाँ या भूल कैसी भी हो वे आपकी प्रगति में भयंकर रूप से बाधक होती है।
------------
19. जहाँ हिम्मत समाप्त होती हैं वहीं हार की शुरूआत होती हैं। आप धीरज मत खोइये अपना कदम फिर से उठाइये। -संत प्रवर श्री ललितप्रभ जी
------------
20. आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो धैर्य को अपना धर्म बनाले। -संत प्रवर श्री ललितप्रभ जी
------------
21. जन्म से महान होना पैतृक विरासत हैं पर आसमान को छूना हैं तो हौसले बुलंद कीजिये। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी
------------
22. चुनौतियों से घबराइये मत, सामना कीजिये। आग तो हर व्यक्ति के भीतर छिपी है।, बस उसे जगाने की जरूरत हैं। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी
------------
23. अर्जित की गई सफलता से बँध कर न रहें, चार कदम आगे बढ़कर दूसरों के लिये अपने पैरों के निशान छोड़ जाइये। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी
------------
24. उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं। अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं। - संत प्रवर श्री चंद्रप्रभ जी
------------
यह संकलन हमें श्री शंकर लाल माहेश्वरी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (मेरे पूज्य पिताश्री) से प्राप्त हुआ हैं। यदि आपके पास भी जनमानस का परिष्कार करने के लिए कोई संकलन हो तो आप भी अपने नाम व शहर के नाम के साथ हमें मेल द्वारा प्रेषित करें। उसे अपने इस ब्लाग में आपके नाम सहित प्रकाशित किया जायेगा।
आपका यह प्रयास ‘‘युग निर्माण योजना’’ के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
आपका यह प्रयास ‘‘युग निर्माण योजना’’ के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
vedmatram@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें