गुरुवार, 6 जनवरी 2011

जीत आपकी

1. अधिकांश मनुष्य अपनी शक्तियों का दशमांश ही का प्रयोग करते हैं, शेष 90 प्रतिशत तो सोती रहती हैं
----------
2. प्रवीण व्यक्ति वही होता हें जो हर प्रकार की परिस्थितियों में दक्षता से काम कर सके।

----------
3. उद्धेश्य निश्चित कर लेने से आपके मनोभाव आपके आशापूर्ण विचार आपकी महत्वकांक्षाये एक चुम्बक का काम करती हैं। वे आपके उद्धेश्य की सिद्धी को सफलता की ओर खींचती हैं। 

----------
4. उद्धेश्य प्राप्ति हेतु कर्म, विचार और भावना का धु्रवीकरण करना चाहिये।

----------
5. जब तक आत्मविश्वास रूपी सेनापति आगे नहीं बढ़ता तब तक सब शक्तियाँ चुपचाप खड़ी उसका मुँह ताकती रहती हैं।

----------
6. सफलता प्राप्त करने की प्रक्रिया कभी समाप्त नहीं होती और असफलता कभी अंतिम नहीं होती।

----------
7. अपनी सफलता के इन्जिनियर आप खुद है। अगर हम अपनी आत्मा की ईंट और जीवन का सीमेंट उस जगह लगायें जहाँ चाहते हैं तो सफलता की मजबूत इमारत खड़ी कर सकते हैं अपनी सीमा ऊँचे स्तर पर बनाओ, बड़ा सोचने का साहस करो। - नैना लाल किदवई

----------
8. सफलता का एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता हैं लेकिन अक्सर हम बंद दरवाजे की ओर देखते हैं और उस दरवाजे को देखते ही नहीं जो हमारे लिए खुला रहता है।

----------
9. ऊपर की ओर चढ़ना कभी भी दूसरों को पैर के नीचे दबाकर नहीं किया जा सकता वरना ऐसी सफलता भूत बनकर आपका भविष्य बिगाड़ देगी।

----------
10. कुछ लोग दुर्भीति (Phobia) के शिकार हो जाते हैं उन्हें उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास नहीं रहता और वे सोचते हैं प्रतियोगिता के दौड़ में अन्य प्रतियोगी आगे निकल जायेंगे।

----------
11. सफलता-असफलता का विचार कभी मत सोचे, निष्काम भाव से अपने कर्मयुद्ध में डटे रहें अर्जुन की तरह आप सफल प्रतियोगी अवश्य बनेंगे।

----------
12. अर्जुन की तरह आप अपना चित्त केवल लक्ष्य पर केन्द्रित करें, एकाग्रता ही आपको सफलता दिलायेगी

----------
13. जीवन हमें जो ताश के पत्ते देता हैं, उन्हे हर खिलाड़ी को स्वीकार करना पड़ता हैं, लेकिन जब पत्ते हाथ में आ जावे तो खिलाड़ी को यह तय करना होता हैं कि वह उन पत्तों को किस तरह खेलें, ताकि वह बाजी जीत सके। -वाल्तेयर

----------
14. अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने के बजाय नये रास्ते बनाना चाहिये।- जान.डी.राकफेलर

----------
15. अपनी सफलताओं के बजाय मैने अपनी असफलताओं से अधिक सीखा हैं। -सर हमफ्री डेबी

----------
16. बड़ी बातें सोचो, तेज सोचो, दूसरो से पहले सोचो। विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं हैं। -धीरू भाई अम्बानी

----------
17. प्रतियोगिता हमें अधिक सक्षम बनाती हैं, नये जवाब तलाश करने के लिये प्रेरित करती हैं और इस दंभ से बचाती हैं कि हम सब कुछ जानते हैं। - टाम मोनाहन

----------
18. प्रबल इच्छा का अर्थ हैं एक लक्ष्य बनाना, फिर कार्य की योजना बनाना जो आपको उस लक्ष्य तक पहुँचाये ओर फिर उस काम में जब तक जुटे रहना जब तक कि लक्ष्य हासिल न हो जायें सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं-‘‘काम मे जुटे रहना।’’ -माइकल हैसन

----------
19. सफल लोगों को असफल लोगो से अलग करने वाली इकलौती चीज यह हैं कि वे बहुत कड़ी मेहनत करने के इच्छुक हैं। -हेलन गर्ली ब्राउन

----------
20. बहुत कम लोगों में क्षमता का अभाव होता हैं लेकिन वे असफल इसलिये होते हें क्योंकि वे अपनी क्षमता का उपयोग नहीं करते। -कैल्विन कुलिज

----------
21. मेरी सलाह यह हैं कि तुम अपने मिनटों का ध्यान रखो, घण्टे अपनी परवाह खुद कर लेंगे। -अर्ल आफ चेस्टरफील्ड

----------
22. समझदार व्यक्ति एक शब्द सुनता हैं और दो शब्द समझता हैं। यहुदी कहावत

----------
23. ‘‘लगन’’ का अर्थ हैं 19 बार असफल होने के बाद 20 वी बार सफल होना।-जे. एन्ड्रयूज
----------
24. समय की रेत पर कदमों के निशान बैठकर नहीं बनाये जा सकते। कहावत
----------
यह संकलन हमें श्री शंकर लाल माहेश्वरी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी (मेरे पूज्य पिताश्री) से प्राप्त हुआ हैं।
यदि आपके पास भी जनमानस का परिष्कार करने के लिए कोई संकलन हो तो आप भी अपने नाम व शहर के नाम के साथ हमें मेल द्वारा प्रेषित करें। उसे अपने इस ब्लाग में आपके नाम सहित प्रकाशित किया जायेगा।
आपका यह प्रयास ‘‘युग निर्माण योजना’’ के लिए महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
vedmatram@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin