सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

उस राक्षस का नाम हैं आलस्य......

1) सुख को भोगना दुःख को निमन्त्रण देना है।
-------------------
2) सुख पदार्थो में नहीं वह तो मन की एकाग्रता द्वारा स्वरुप स्थिति में है।
-------------------
3) सुख व सफलता भाग्य और प्रतिभा से नहीं अपितु उचित तैयारी और निश्चय से प्राप्त होती है।

-------------------
4) सुख व आनन्द में अन्तर - सुख आकर चला जाता हैं, आनन्द आ कर जा नहीं सकता।

-------------------
5) सुख चाहने वाले को वर्तमान में पाप करना पडेगा और भविष्य में भयंकर दुःख भोगना पडेगा।

-------------------
6) सुखदायी परिस्थिति में पुण्य कटते हैं और दुःखदायी परिस्थिति में पाप कटते है।

-------------------
7) सत्य की चेष्टा कभी व्यर्थ नहीं जाती।

-------------------
8) सुखदायी परिस्थिति सेवा करने के लिये हैं और दुःखदायी परिस्थिति सुख की इच्छा का त्याग करने के लिये है।

-------------------
9) सुबह शाम की हवा, लाख रुपये की दवा।

-------------------
10) सुशिक्षित की अन्तिम परख हैं कि उसे भीषण परिस्थितियों में भी निराश नहीं होना चाहिये।

-------------------
11) सुविधा और प्रगति में एक को चुनना हो तो समझदारी सदा असुविधाएँ अपनाकर ऊँचे उठना, आगे बढना स्वीकार करेंगी।

-------------------
12) सुस्ती इतने धीरे चलती हैं कि दरिद्रता उसे फौरन पकड लेती है।

-------------------
13) सुन्दर चेहरा आकर्षक भर होता हैं, पर सुन्दर चरित्र की प्रामाणिकता अकाट्य है।

-------------------
14) सुनने वालो की इच्छा के बिना वक्ता को सत्संग के रहस्य की बातें नहीं सुनानी चाहिये।

-------------------
15) सुगन्ध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति, ध्येय के बिना कर्म व प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है।

-------------------
16) सफल नाविक वही हैं, जो अशांत समुद्र में भी मंजिल तक पहुँचे।

-------------------
17) सफलता की एक अनिवार्य शर्त हैं-ध्येय के प्रति अटूट निष्ठा।

-------------------
18) सफलता की मौलिक आवश्यकता विनम्रता है।

-------------------
19) सफलता का कोई एक पल नहीं, विफलता की गोद में ही गीत है। हार कर भी जो नही हारा कभी, सफलता उसके हृदय का गीत है।

-------------------
20) सफलता के मार्ग पर चलने वाले प्राणी को कभी - कभी एक राक्षस आकर दबोच लेता हैं उस राक्षस का नाम हैं आलस्य।

-------------------
21) सत्य का सर्वश्रेष्ठ अभिनन्दन यह हैं कि हम उसको आचरण में लायें।

-------------------
22) सफलता उन्ही को प्राप्त होती हैं जिनकी प्रवर्त्ति निश्चयात्मक होती है।

-------------------
23) सफलता न मिलने की पीछे कई वजह हो सकती हैं, परन्तु सफलता मिलने के पीछे वजह होगी - सिर्फ कौशिश और आत्मविश्वास।

-------------------
24) सफलतायें उपहार में किसी को नहीं मिली। प्रचण्ड मनोबल और प्रखर पुरुषार्थ के मूल्य पर उन्हे खरीदा जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin