मंगलवार, 27 जुलाई 2010

बदूकें बो रहा हूं

एक बार सरदार किशन सिंह ने अपने खेत में आम के कुछ पौधे लगाए थे। एक दिन वह अपने 3-4 साल के लड़के को साथ लेकर खेत पर गए और पौधों का मुआयना कर रहे थे । लड़का वहीं खेलने लगा । खेलते-खेलते उसने मिट्टी में कुछ गाड़ा और 3-4 पौधे खड़े कर दिए । 

यह देख कर सरदार किशन सिंह ने ने पूछा, ''यह क्या कर रहे हो ?

'' बेटे ने जवाब दिया,'' बदूकें बो रहा हूं, जब ये आप के आमों की तरह बड़ी हो जाएंगी तो इनसे अंग्रेंजो को मारूंगा ।''

यह बालक बाद में सरदार भगत सिंह बना, जिसने अपने जीते जी कभी अंग्रेंजो को चैन से नहीं सोने दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin