मंगलवार, 27 जुलाई 2010

अक्लमंद नौकर

सम्राट जहांगीर अपने इन्साफ के लिए बहुत मशहूर थे । एक बार उनका नौकर उनके निकट खड़ा होकर गिलास में शराब डाल रहा था कि एक बूंद शराब की जहांगीर पर गिर गई । जहांगीर को बहुत गुस्सा आया । उसी आवेश में उसने नौकर का सिर काटने का आदेश दे दिया ।

नौकर ने यह आदेश सुनकर पूरा ग्लास जहांगीर पर उड़ेल दिया । अब तो वह और भी क्रोधित हो गया और बोला,'' तुमने इतनी हिम्मत कैसे की?''

नौकर ने शांत स्वर में कहा, जहांपनाहा, आप अपने इंसाफ के लिए बहुत मशहूर हैं । मैं नहीं चाहता कि लोग आरोप लगाएं कि एक बूंद शराब के लिए बादशाह ने सिर काटने का हुक्म दे दिया । मैं आपके इन्साफ पर दाग नहीं लगने देना चाहता । इसलिए मैंने यह गुस्ताखी की।'' 

जहांगीर नौकर की अक्लमंदी पर दंग रह गया । उसने उसे इनाम दिया और अपने विश्वासपात्रों में शमिल कर लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin