महाराष्ट्र के संत श्री एकनाथ जी को छह मसखरे युवक सदा तंग किया करते थे। एक बार एक भूखा ब्राह्मण उस गांव में आया और भोजन की याचना की। गांव के उन्ही दुष्ट जनो ने उससे कहा कि ``यदि तुम संत एकनाथ को क्रोधित कर दो तो हम तुम्हे 200 रूपये देगे। हम तो हार चुके शरारत कर-करके, पर उन्हें क्रोध आता ही नहीं।´´ दरिद्र ब्राह्मण भला कब मौका चूकने वाला था। फौरन उनके घर गया, वहाँ वे न मिले तो मंदिर में जा पहुँचा, जहाँ वे ध्यान मग्न बैठे थे। वह जाकर उनके कंधे पर चढ़ कर बैठ गया। संत ने नेत्र खोले और शांत मुद्रा में बोले-``ब्राह्मण देवता ! अतिथि तो मेरे यहाँ नित्य ही आते हैं, किन्तु आप जैसा स्नेह आज तक किसी ने नहीं जताया, अब तो मैं आपको बिना भोजन किये नहीं जाने दूंगा।
विचार शक्ति इस विश्व कि सबसे बड़ी शक्ति है | उसी ने मनुष्य के द्वारा इस उबड़-खाबड़ दुनिया को चित्रशाला जैसी सुसज्जित और प्रयोगशाला जैसी सुनियोजित बनाया है | उत्थान-पतन की अधिष्ठात्री भी तो वही है | वस्तुस्तिथि को समझते हुऐ इन दिनों करने योग्य एक ही काम है " जन मानस का परिष्कार " | -युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें