राधे राधे राधे राधे राधे
2. आत्मरक्षा का पहला और आखिरी मन्त्र हैं: दूसरों को सम्मान दीजिये और झगड़े से दूर रहिये।
राधे राधे राधे राधे राधे
3. स्वयं की तुलना ओरों से मत कीजिये, वरना आप अपने आप को पिछड़ा हुआ महसूस करने लग जायेंगे।
राधे राधे राधे राधे राधे
4. यदि आप ईमानदार हैं, तो चिन्ता मत कीजिये। सोना आग में जाकर कुन्दन ही बनता है।
राधे राधे राधे राधे राधे
5. ध्यार रखिये, सच्ची लगन ही आपकी सफलता की सीढ़ी बनेगी।
राधे राधे राधे राधे राधे
6. दूसरों की तारीफ करके देखिये, आपको उनके सम्मान का अनूठा पुरस्कार मिलेगा।
राधे राधे राधे राधे राधे
7. गाली बुरे आदमी को ही क्यों न दी जाये, भले आदमी का लक्षण नहीं हैं।
राधे राधे राधे राधे राधे
8. पीड़ित से यह मत पूछिये कि तुम्हारा दर्द कैसा हैं ? उसकी पीड़ा को स्वयं में देखिये और फिर वह सब कीजिये जो आप अपनी ओर से कर सकते हैं।
राधे राधे राधे राधे राधे
9. आलोचना सहने की आदत डालिये। इससे न केवल आपकी कमजोरिया दूर होंगी, वरन् आत्मशक्ति भी जाग्रत होगी।
राधे राधे राधे राधे राधे
10. आर्शीवाद प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी ओर से खुशी दीजिये।
राधे राधे राधे राधे राधे
11. नेतृत्व करना रस्सी खींचने की तरह हैं, जिसे आप पीछे रह कर नहीं, आगे आकर ही खींच सकते हैं।
राधे राधे राधे राधे राधे
12. सौ काम छोड़कर भी पहले खा लीजिये, और हजार काम छोड़कर भी पहले नहा लीजिये।
राधे राधे राधे राधे राधे
13. स्वयं को सदा विद्यार्थी बनाए रखिये, ताकि ज्ञान-प्राप्ति के द्वार हमेशा खुले रहे।
राधे राधे राधे राधे राधे
14. किसी की अन्त्येष्ठि में शामिल होने जाये, तो उनके परिजनो को नेत्रदान की प्रेरणा दीजिये। सम्भव है आपकी यह प्रेरणा किसी नेत्रहीन बच्चे के लिए रोशनी का चिराग बन जाये।
राधे राधे राधे राधे राधे
15. कोशिश करने पर भी जो समस्या खुद से न सुलझ पाये, उसे ईश्वर पर छोड़ दीजिये। धैर्य रखिये, कहीं से कोई-न-कोई ज्योति की किरण अवश्य मिल जायेगी।
राधे राधे राधे राधे राधे
16. अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से सम्पादित कीजिए, आप सप्ताहभर के कार्यों को एक दिन में निपटा लेंगे।
राधे राधे राधे राधे राधे
17. औरों के साथ अपनी तुलना करने के बजाय आत्मविकास में विश्वास कीजिये, वरना आप अहंकार और ईष्र्या के शिकार हो जायेंगे।
राधे राधे राधे राधे राधे
18. हर हाल में मस्त रहिये। अपने पास ऐसा सिक्का रखिए जिसके दोनों तरफ खुशी ही खुशी हो।
राधे राधे राधे राधे राधे
19. उन्हें वक्त की मार झेलनी पड़ती हैं, जो औरों के बेवक्त काम नहीं आते।
राधे राधे राधे राधे राधे
20. अपने दिल को इतना भी छोटा मत कीजिये कि कोई छोटा-सा कष्ट भी आपकी कमर झुका दे।
राधे राधे राधे राधे राधे
21. किसी को उसकी गलतिया मत बताइये, वरना वह आपकी गलतिया तलाशना शुरू कर देगा।
राधे राधे राधे राधे राधे
22. अपनी गलत आदतों को छोड़ दीजिये, वरना आप अपने पोते की नजरों में गिर जायेंगे।
राधे राधे राधे राधे राधे
23. रोगों से बचने का पहला उपाय हैं, हर सुबह आधा घण्टा टहलिये।
राधे राधे राधे राधे राधे
24. समस्या को परीक्षा समझिये। उसमें उत्तीर्ण कैसे हुआ जाये, बस, यही प्रयास कीजिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें