गुरुवार, 29 अक्टूबर 2009

सबसे बढ़कर पूजा

लोकमान्य तिलक कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए लखनऊ आए। लखनऊ कांग्रेस में कार्यक्रम अत्यन्त व्यस्त था, क्योंकि इसके दौरान विभिन्न दलों और गुटो में एकता स्थापित करने के लिए लोकमान्य बहुत तड़के से व्यस्त रहे और दोपहर तक एक क्षण के लिए भी विश्राम ना पा सके। बड़ी कठिनाई से उन्हें भोजन के लिए उठाया जा सका। भोजन के समय परोसने वाले स्वयंसेवक ने कहा-``महाराज ! आज तो आपको बिना पूजा किए ही भोजन करना पड़ा।´´ लोकमान्य गंभीर हो गए। बोले- ``अभी तक जो हम कर रहें थे, क्या वह पूजा नही थी ? क्या घंटी-शंख बजाना और चदंन घिसना ही पूजा है ? समाज सेवा से बढ़कर और कौनसी पूजा हो सकती है ?´´

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin