गुरुवार, 30 जुलाई 2009

अज्ञान

1) एक शिक्षित मूर्ख एक अज्ञानी से कहीं अधिक मूर्ख होता है।
----------------------------
2) एक ज्ञान ज्ञान, बहुत ज्ञान अज्ञान।

----------------------------
3) हृदय की अज्ञान ग्रंथि का नष्ट होना ही मोक्ष कहा जाता है।

----------------------------
4) कर्म के पीछे कर्तापन का होना अज्ञानता का द्योतक हैं। यही कर्तापन का अभाव ज्ञानातीत अवस्था की ओर संकेत करता है।

----------------------------
5) हैरानी अज्ञान की बेटी हैं
----------------------------
6) भय हमारी अज्ञानता का सूचक है।
----------------------------
7) प्रशंसा अज्ञान की बेटी हैं।
----------------------------
8) जो मन अज्ञान के कारण रात्रि हैं वही मन प्रज्ञा के प्रकाश से दिवस भी बन जाता हैं।
----------------------------
9) अहंकार अज्ञानता की पराकाष्ठा है।
----------------------------
10) अपनी विद्वता पर अभिमान करना सबसे बडा अज्ञान है।
----------------------------
11) जीने की इच्छा और मरने का भय अविवेकी में ही होता हैं, विवेकी में नहीं। जो चिन्ता करते हैं वे भी अविवेकी है।
----------------------------
12) अभिमान अविवेकी को होता है, विवेकी को नहीं।
----------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin