मंगलवार, 23 अगस्त 2011

मैं, अन्ना हजारे।


1. अन्ना तेरे चार सिपाही, हिन्दू मुस्लिम सिक्ख इसाई।
------------------
2. अन्ना नहीं ये आँधी हैं, नये भारत के गांधी है।
------------------
3. अब पूर्ण आजादी की बारी है, हाशिये पर भ्रष्टाचारी है।
------------------
4. भ्रष्टाचार मिटाना है, नया सवेरा लाना है।

------------------
5. अन्ना हजारे, देश सुधारे।

------------------
6. अन्ना हजारे मत घबराना, आपके पीछे सारा जमाना।

------------------
7. पूरे देश का कहना हैं, अन्ना हजारे गहना है।

------------------
8. अन्ना नहीं संत हैं, भ्रष्टाचार का अंत है।

------------------
9. हमारा तो बीत गया बच्चों का तो अभी बाकी हैं, 
अन्ना आप आगे बढ़ो हम आपके साथी है।
------------------
10. अन्ना तुम संघर्ष करो, देश तुम्हारे साथ है।
------------------
11. भ्रष्टाचारी सावधान, जाग गया हैं नौजवान।
------------------
12. अपना अपना करो सुधार, तभी मिटेगा भ्रष्टाचार।

------------------
13. परिभाषायें शुद्ध करो, भ्रष्टाचार से युद्ध करो।

------------------
14. भागेगा अब भ्रष्टाचारी, जाग उठी भारत की नारी।

------------------
15. देश पुकारे, अन्ना हजारे।

------------------
16. कभी न हारे, अन्ना हजारे।

------------------
17. मैं, अन्ना हजारे।

------------------
18. रिश्वत कायर और बेईमान देते है।

------------------

19. बजी अन्ना की रणभेरी, जागो सरकार करो ना देरी।
------------------
20. भ्रष्टाचार, भारत छोड़ो।

------------------
21. जन लोकपाल लाना हैं, भ्रष्टाचार मिटाना है।

------------------
22. मैं भी अन्ना तू भी अन्ना, अब तो सारा देश हैं अन्ना।

------------------
23. भ्रष्टाचार को मिटाने का यह सही मौका हैं, इसे गँवाना नहीं चाहिये।

------------------
24. शहीदों हम शर्मिन्दा हैं, भ्रष्टाचारी जिन्दा है।

------------------
25. अगर मेरे भीतर के गांधी को कुचलने की कौशिश की तो सीना ताने छत्रपति शिवाजी नजर आयेंगे। -अन्ना हजारे।
------------------
26. हे गांधी की औलादों ! मत भूलना ! भगत सिंह राजगुरू और सखदेव भी तुम्हारे ही भीतर है। -अन्ना हजारे।
------------------

27. सरकार के इरादो पर हौंसले की मिट्टी डालकर अन्ना ने बदलाव का मैदान पहले ही तैयार कर दिया। अब तो जिम्मेदारी देश के लोगों पर है।

------------------

27. यह समय चूकने का नहीं, चुकाने का हैं, ........मैं, अन्ना हजारे।

------------------
28. भ्रष्टाचान मिटेगा कब, जन-जन चाहेगा तब।
------------------
29. भ्रष्टाचार की जड़ में क्या ? दहेज, रिश्वत और नशा।
------------------
30. महाकाल की यही पुकार, बन्द करो सब भ्रष्टाचार।
------------------
31. भ्रष्टाचार बढ़ता हैं कब ? जन-जन चुप रहता हैं जब।
------------------
32. नैतिक आस्था जागेगी, तभी दुष्टता भागेगी।
------------------
33. राष्ट्र चेतना रही पुकार, मार भगाओ भ्रष्टाचार।
------------------
34. भारत बचाओ, लोकतन्त्र बचाओ। भ्रष्टता मिटाओ, जन-लोकपाल लाओ।
------------------
35. नहीं रूकेंगे, नहीं थमेंगे, भ्रष्टाचार का अन्त करेंगे। 
------------------
36.माँ भारती शर्मिन्दा हैं, भ्रष्टाचारी जिन्दा है।
------------------
37. देश की बेटी कैसी हो, किरद बैदी जैसी हो।
------------------
38.‘‘भारत रत्न’’ अन्ना हजारे, सबके प्यारे अन्ना हजारे।


LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin