मंगलवार, 12 जुलाई 2011

"Be a good person but Don't try to prove it"

1- Relationships r like a tree, it demands attention & care in the beginning but once it blossoms, it provides u shade in every situation of life. 
-----------
2- People may doubt what u say, but they will always belive what u do. 
-----------
3- Parayo ko Apna Bana Lene Ke Sadgun Jinke Pas Hain, Sachmuch Is Sansar Me Ve Hi Amir Hai. 
-----------
4- Globel warming se aane wale dino me Dharti maa ka tapman 4 degree badhne wala h. Plz Planet more trees & Don't use or burn plastic. 
-----------
5- Maa Klp vraksh c teri chaya tu sawan ki fuhar h. Kamdhenu c vardayni tu gangotri ki dhar h.
Hartley Respect ur mother & get SUCCESS. 
-----------
6- Maa mujhse ruthi h to kya...
Me unhe mna lunga...
Barph ko pighlte der hi kitni lagti h.
Happy Mother's day 
-----------
7- Nsha karna hai to "Satsang" ka Nsha karo, isme paisa B nhi lagta or Swasthy B theek rahta hai.
(Shri Shri Ravishankar ji) 
-----------
8- Never Feel Sad On Losing AnyThing In Your Life.
Bcos, WhenEver A Tree Loses It's Leaf,
A New Leaf Is Ready To Take Its Place. 
-----------
9- "Ye soch kr hm ne apni kashti toofa me dubo di...
Hausla na toot jaye kahi toofano ka..." 
-----------
10- Thoughtful line...
"speak sweetly, so that, if you have to eat your own words back, they don't taste bad... " 
-----------
11- God does not require ur ABILITY or INABILITY,
God require ur AVAILABILITY-If u r AVAILABLE, God will make u CAPABLE. 
-----------
12- Superb ThOught-
"ERASERS R FOR PEOPLE WHO MAKE ERRORS", But a Better Saying Is "ERASERS R FOR PEOPLE WHO R WILING TO CORRECT THEIR MISTAKES- 
-----------
13- Success & Excuses Do Not talk to Each-Other
If You Give Excuses, forget about Success
If You Want Success, Do Not Give Excuses. 
-----------
14- Prayer-
Hey bhagwaan! jo ab tak mujhse galti hui uska main pashchataap karta hoon, mujhe apni sharan mein jagah do - nidar aur nishchint banao. 
-----------
15- Short But True...
"Never Make Permanent Decisions On Temporary Feelings. 
-----------
16- Thought for the day-
If yu ask a doubt and u are a fool for a minute.If yu don't ask a doubt and yu are a fool for the rest of yur life. 
-----------
17- U r great if u can find ur faults,
Greater if u can correct them,
But greatest if u accept others with their faults. 
-----------
18- True Quote-
''Life is Not about d people who act true to your face.
It's about d people who remain true behind ur back'' 
-----------
19- Tap ka fal mahan h,
kewak 9 din k liye 2 mala gaytri mantra daily suryoday k samay jap kr sakshat anubhav kare. 
-----------
20- "Jab Man Mile Ho To Bure Bhi Achchhe Lagane Lagate Hai Aur Jab Man Me Khatas Ho To Achchhe Bhi Bure Lagne Lagate Hain" 
-----------
21- "Dont try 2 search good person in dis twisted world...instead try 2 make urself best Bcoz dis act of ur may end someone else's search!" 
-----------
22- Dont fear for facing failure in d first attempt, 
becoz even d successful MATHS starts with "zero"..
So stay positive n keep going. 
-----------
23- "Be a good person but Don't try to prove it" 
-----------
24- "Akarshan Os Ki Bundon Ke Saman H Jo Dikhata To Moti K Jaisa H Pr Vastutah Uska Astitv Hi Nhi hota H"

Small thought about life

1--Dusro pr raham kro
-apne uper vishwas kro
-dukh he sukh ka pita
-dukho ka bap, Mamtw
-Imandari, Divya gun
-hansna, 100 rogo ki dwa 
-------------------
2- -Mon (silence) 1 devi radio h.use it.
-Ekant sevn kro.
-Bhog bina chhutkara nhi.
-Apna tirskar mt kro. 
-------------------
3- To love without condition,
To talk without intention,
To give without reason,
To care without expectation,
Is the art of"true relation" 
-------------------
4- Nice Lines by Chanakya-
U r born without anything but u die with your NAME. So that name must not be a Word. It must be a History. 
-------------------
5- The best angle from which to approach any problem is the TRY-angle. 
-------------------
6- bado k prati samman or saralta ka, barabar walo se prasannta ka, or choto k prati komlta ka vyawahar-bhale manushyo ka lakshan h. 
-------------------
7- Kya dusro ki jhuthi tareef ka zadu aap pr chalta h ? yadi chalta h to aap abhi aviksit he h. 
-------------------
8- Dan, Pachtawa, Sanyam, Santosh, Deenta, Sacchai or Daya ye Bekunth k 7 darwaje h. 
-------------------
9- Pipl k ptto jaisa mt bnna,
jo wqt aane pe sukh k gir jate H
Bnna H to mehndi k ptto jesa bano jo khud piskar b dusro ki zindgi m rang bar jate h. 
-------------------
10- Abdul kalam-
"Don't dream about beauty, It spoils your duty!".
"Dream about your duty, It makes your life beauty". 
-------------------
11- Jhuth bolna kayrta ka chinah h. 
-------------------
12- D 'Result of anger' is more painful than d 'Reason of anger'
Never forget this to lead a peaceful life. 
-------------------
13- "Limitation live only in our mind.
But if we use our imagination, 
our possibilities become Limitless" 
-------------------
14- friends, kindly think on the posts posted on this group. By thinking on it, you'll came to know its power, use in your practical life.
Thanks 
-------------------
15- World is a theatre,Our life is a movie,God is the director, Nature is d producer, U r d Actor. So perform well & enjoy d life. 
-------------------
16- Nind apni bhulakar sulaya humko,
Aasu apne girakar hasaya humko,
Dard kabhi na dena khuda ki us tasvir ko,
Zamana kehta h MAA-BAAP jisko. 
-------------------
17- When U hav money, only U forget who U R Bt when U do not have any money, d whole world forgets, who U R. Thats d truth of Life. 
-------------------
18- 1 shayer ne bahut acchi bat kahi h ki-
Doshmano se pyar hota jayega...
bs
dosto ko aajmate jaiye... 
-------------------
19- Best msg of all time-
Honesty is d very expensive gift...
So don't expect it from everybody bcoz not all r rich by heart. 
-------------------
20- poor child-
"I saw many shirts in opposite Home window, But I saw many windows in my shirts" Try 2 help poor childrens. 
-------------------
21- Shishtachar sikhana nhi pdta, mn me vinay bhav hone pr wh apne aap aa jata h. 
-------------------
22- -Jab Manushya ki gupt prerna jagrat ho jati h tb use apurw bl prapt hota h.
-Spasht bolo, jo kuch kahna ho nitant spasht kh do. 
-------------------
23- Small thought about life:
"Life is beautiful only for those who know how to celebrate the PAIN''.:- 
-------------------
24- When u have PAINS in life " .
Always remember the expansion of PAINS
P. Positive
A. Approach
I. In
N. Negative
S. Situation

अनुसरण महामानवों का करे

1) जिनका मन हमेशा ही ऋणात्मक विचारों के बोझ को ढोता है, उनकी मुखाकृति डरावनी हो जाती है।
--------------
2) जिनका मन परिश्रम में रस लेता हैं, उन्हे फुरसत न मिलने की शिकायत नहीं करनी पड़ती।
--------------
3) जिनका व्यक्तित्व बॅटा-बिखरा हैं, जिनकी अंर्तशक्तिया अलग-अलग दिशा में मनमाने ढंग से चल रही हैं, उनमें संकल्प शक्ति का विकास नहीं हो पाता है।
--------------
4) जिनके हृदय की बात जुबान जान लेती हैं वह बुद्धिहीन है।
--------------
5) जिनके विचार और कार्य उदारतापूर्ण हैं, जो दूसरे लोगो की सुविधा की अधिक ध्यान रखते हैं, वास्तव में वे ही इस भूलोक के देवता है।
--------------
6) जिनमें सीखने की चेष्टा ही नहीं हैं और जो शिक्षक का हृदय से सन्मान ही नहीं करते, वे भला क्या सीखेंगे।
--------------
7) जिनमें त्याग का अभिमान हैं, वे त्यागी नही हैं, प्रत्युत महाभोगी है।
--------------
8) जिन्हे सब पाना हैं उन्हे सब छोड देना होगा। जो सब छोडने का साहस रखते हैं, वे स्वयं प्रभु को पा लेते है।
--------------
9) जिन्हे नम्रता नहीं आती, वे विद्या का पूरा सदुपयोग नहीं करते।
--------------
10) जिन्हे अपनी नजर से गिरने का डर होता हैं, वे कभी नहीं गिरते।
--------------
11) जिन्दगी का हर पल हमारे लिये अनुभव छोड जाता हैं और प्रत्येक अनुभव हमें कोई न कोई सीख अवश्य देता है। 
--------------
12) निष्फलता, निराशा, निर्धनता, निरुत्साह सब दुःखानुभूति की ही संताने है।
--------------
13) निरुद्धेश्य जीवन काट डालना लज्जा एवं कलंक भरी बात है।
--------------
14) निःस्वार्थ सेवा से अहंकार टूटता हैं, व्यक्ति के अन्दर पवित्र भावना जन्म लेती है।
--------------
15) निर्धन वह नहीं हैं जिसके पास उपयोग के साधन कम हैं वरन् वह हैं, जिसकी तृष्णा अधिक है।
--------------
16) निर्धनता की अनुभूति हमें दरिद्र बनाती है।
--------------
17) नियमित और संयमित जीवन, हमको देता हैं चिरयोवन।
--------------
18) निखरा व्यक्तित्व अनायास ही आवश्यक साधन-सुविधा एवं सहायता दबोच लेता है।
--------------
19) निर्माण कार्य श्रम, समय और मनोयोग लगाये बिना संभव नही होते।
--------------
20) निम्नलिखित वस्तुएं उन्नति के मूल कारण है:- सावधान रहना, मन पर नियन्त्रण, कार्यकुशलता, उपेक्षा का अभाव, धैर्य, स्मरण रखना और सोच समझ कर कार्य आरम्भ करना।
--------------
21) निर्मल अन्तःकरण को जो प्रतीत हो, वही सत्य है।
--------------
22) निश्चित पथ से वीर पुरुष पीछे नही मुडते।
--------------
23) निराशा से जीवन के बहुमूल्य तत्व नष्ट हो जाते है।
--------------
24) निराशा से जीवन के बहुमूल्य अवसर खो जाते है।

दृष्टिकोण का परिष्कार

1) जिसे कभी दुःख अनुभव नहीं हुआ , वह सुख अनुभव नहीं कर सकता।
---------------
2) जिसे हम भाग्य की कृपा समझते हैं वह और कुछ नहीं, वास्तव में हमारी सूझ-बूझ और कठिन परिश्रम का फल है।
---------------
3) जिसे ज्ञानदान का चस्का लग जाता हैं, वह न्यूनतम में ही अपना काम चला लेता है।
---------------
4) जिसे सीखने की भूख हैं वह प्रत्येक व्यक्ति और घटना से सीख लेता है।
---------------
5) जिसने बेच दिया ईमान, करों नहीं उसका गुणगान।
---------------
6) जिसने मन को जीत लिया उसने जगत को जीत लिया।
---------------
7) जिसने शिष्टता और नम्रता नहीं सीखी, उसका बहुत सीखना भी व्यर्थ रहा।
---------------
8) जिसने भगवान की शरण ली हैं, उसके पग नहीं डगमगाते।
---------------
9) जिसने पाप नहीं किया, दूसरों की पीडा नहीं पहुचायी और सच्चाई की राह पर चला उसे मृत्यु की पीडा नहीं होती।
---------------
10) जिसने प्रेम का विरह न जाना हो, जो प्रेम में रोया न हो, उसे तो प्रार्थना की तरफ इंगित भी नहीं किया जा सकता। इसलिये मैं प्रेम का पक्षपाती हू, प्रेम का उपदेष्टा हू। कहता हू खूब प्रेम करो। क्योकि प्रेम का निचोड एक दिन प्रार्थना बनेगा। प्रेम के हजार फूलो को निचोडोगे, तब कहीं प्रार्थना की एक बूँद, एक इत्र की बूँद बनेगा। ओशो।
---------------
11) जिसने स्वयं को वश में कर लिया हैं, संसार की कोई शक्ति उसकी विजय को पराजय में नहीं बदल सकती हैं।
---------------
12) जिसने सत्य, अहिंसा, क्षमा, दया, समता, शान्ति, सन्तोष, सरलता, तितिक्षा, त्याग आदि शस्त्र धारण कर रखे हैं, उसका कोई भी शत्रु किंचिन्मात्र भी अनिष्ट नहीं कर सकता।
---------------
13) जिसने वासनाओं को पैरो तले कुचल दिया हैं वही मुक्त है।
---------------
14) जिसने अपने ऊपर संयम कर लिया वह त्रैलौक्य का स्वामी है।
---------------
15) जिसने अपने को पहचाना, सदा उसी का सही निशाना।
---------------
16) जिसने अपने को आदर्शो के अनुशासन में बाँध लिया, वही सच्चा कर्मयोगी है।
---------------
17) जिसने आमदनी और खर्चे में तालमेल बिठाना सीखा हैं, वही सत्कर्मो के लिये कुछ बचा पाता है।
---------------
18) जिसने आज दिया वही कल देगा। जिसने आज दिया हैं , वह कल भी देगा। वह कल भी देगा- वह कौन है ? परमात्मा ? नहीं, तुम्हारा पुण्य है। इस संसार में जो भी सुख-सुविधा मिलती है वह सब पुण्य से ही मिलती है। पुण्य ही दिलाता हैं और पुण्य ही जिलाता हैं संसार में अगर कोई माँ-बाप हैं तो पुण्य ही हैं। वही हमारा पालनहार है। इसलिए अपने जीवन में पुण्य का संचय करते रहो। जहा से भी मिले पुण्य लूटते रहो। पुण्य का खजाना खाली न होने पाये। इस बात का विशेष ख्याल रखना। पूरे दिन में कम से कम दो पुण्य काम जरुर करो। पाप तो दिनभर में सेकडो हो जाते हैं, पर पूरे दिन में कम से कम दो पुण्य जरुर करो। इससे हमारा ना सिर्फ यह जीवन सम्भलेगा अपितु इसके बाद का जीवन भी सम्भल जायेगा। यह जीवन का महत्वपूर्ण सूत्र हैं जिसे जीकर हम जीवन को सार्थकता दे सकते है।
---------------
19) जितना हम अध्ययन करते हैं, उतना ही हमको अपने अज्ञान का आभास होता जाता है।
---------------
20) जितना हमे माँगने में उत्साह हैं, उससे हजार गुना देने में उत्साह भगवान को और महामानवों को होता हैं। कठिनाई एक पडती हैं, सदुपयोग कर सकने की पात्रता विकसित हुयी है या नही।
---------------
21) जिन बालकों का तपस्यामय वातावरण में विकास होता हैं, वे ही बडे होकर महापुरुषों के रुप में सर्वतोमुखी उन्नति करके नर-रत्नो के रुप में संसार के समक्ष आकर जगमगाते है।
---------------
22) जिन कार्यों का आरभ्भ ही नहीं किया जाता, वे कार्य कभी भी सिद्ध नहीं हो सकते।
---------------
23) जिन आन्तरिक सद्गुणो के आधार पर कोई जाति महान बन सकती हैं ,उन्हे विकसित करने वाला आध्यात्मवाद आज उपेक्षा के गर्त में पडा हैं। उसे अग्रगामी बनाकर ही मानवता का वास्तविक रुप देखा जा सकता है।
---------------
24) जिनकी तुम प्रशंसा करते हो, उनके गुणों को अपनाओ और स्वयं भी प्रशंसा के योग्य बनो।

जिससे एक अक्षर भी सीखा हो, उसका आदर करो।

1) जिस व्यक्ति को समय का मूल्य नहीं मालूम, वह जीवन में क्या कर सकता है।
-------------
2) जिस वक्त जो मिल जाये उसे ईश्वर की प्रसन्नता के निमित्त किया जाये तो आप आसानी से उन्नत हो जाओगे।
-------------
3) जिस तरह हर अक्षर एक मन्त्र हैं उसी तरह हर वृक्ष एक औषधि है।
-------------
4) जिस तरह प्रकाश को जानने के लिये नेत्रों की आवश्यकता हैं, उसी तरह तत्व ज्ञान प्राप्त करने के लिये ज्ञान और विवेक की आवश्यकता हैं, जिसके बिना हमारा जीवन व्यर्थ है।
-------------
5) जिस गुण को आप अपने में लाना चाहते हैं, उस गुण वाले का संग करो। यह बहुत बढिया उपाय है।
-------------
6) जिसकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हैं वह अपने जीवन में भी भूला-भटका रहता है।
-------------
7) जिसकी दृष्टि वश में नहीं हैं , उसे कुमार्ग पर जाना पडता है।
-------------
8) जिसकी अंतरात्मा में विश्वमानव की सेवा करने, इस संसार को अधिक सुन्दर-सुव्यवस्थित एवं सुखी बनाने की भावनाए उठती रहती हैं और इस मार्ग में चलने की प्रबल प्रेरणायें होती हैं, वस्तुतः सच्चा परमार्थी और ईश्वरभक्त वही है।
-------------
9) जिसका मन और वाणी सदैव शुद्ध और संयत रहती हैं, वह वेदान्त शास्त्र के सब फलों को प्राप्त कर लेता हैं।
-------------
10) जिसका पहनावा जिस ढंग का हैं, उसके मन में कहीं-न-कहीं उन्ही सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था भी छिपी होगी।
-------------
11) जिसका प्रत्येक कर्म भगवान को-आदर्शो को समर्पित होता हैं, वही सबसे बडा योगी है।
-------------
12) जिसका स्वभाव बडो को प्रणाम करने, वृद्धजनों की सेवा करने का हैं, ऐसे मनुष्य के चार पदार्थ बढते हैं - आयु, विद्या, यश और बल।
-------------
13) जिसका स्वामी घट-घट वासी, वह सेवक कैसे हो पापी।
-------------
14) जिसका उद्धेश्य ऊँचा हैं, उसे आरामतलबी से बचना चाहिये।
-------------
15) जिसका अपनापन जितना संकुचित हैं, वह आत्मिक दृष्टि से उतना ही छोटा है।
-------------
16) जिसके घर में माता न हों, और स्त्री अप्रिय बोलने वाली हों, उसे वन में चले जाना चाहिये, उसके लिये घर और वन दोनो समान है।
-------------
17) जिसके विचार उत्तम हैं, वह उत्तम कार्य करेगा, जिसके कार्य उत्तम होंगे उसके चरणों तले सुख-शान्ति लोटती रहेगी।
-------------
18) जिसके चित्त में कभी क्रोध नहीं आता, और जिसके हृदय में सर्वदा परमेश्वर विराजमान रहते हैं वह भक्त ईश्वर तुल्य है।
-------------
19) जिसके भीतर अभिमान होता हैं, उसपर अच्छी शिक्षा का भी उलटा असर पडता है।
-------------
20) जिसके पास अच्छे मित्र हैं, उसे दर्पण की जरुरत नहीं होती।
-------------
21) जिसके साथ सत्य हैं वह अकेला होते हुए भी बहुमत में है।
-------------
22) जिसमे सन्मार्ग पर चलने का साहस हैं, उसका कभी पतन-पराभव नही होता है।
-------------
23) जिसमें प्रेम-भावना नहीं, वह न तो आस्तिक हैं और न ईश्वर भक्त, न भजन जानता हैं न पूजन। निष्ठुर, नीरस , निर्दय , सूखे , तीखे, स्वार्थी, संकीर्ण, कडुए, कर्कश, निन्दक प्रवृत्ति के मनुष्यों को आत्मिक दृष्टि से नास्तिक एवं अनात्मवादी ही कहा जायेगा, भले ही वे घण्टो पूजा-पाठ करते हो अथवा व्रत-उपासना, स्नान-ध्यान, तीर्थ-पूजन, कथा-कीर्तन करने में घण्टो लगाते रहे हो।
-------------
24) जिससे एक अक्षर भी सीखा हो, उसका आदर करो।

दिशा तो हमें ही चुननी पड़ेगी

1) चिन्ता ही करनी हैं तो केवल भगवान की करों
------------
2) चिन्ता और चिता में इतना ही फर्क हैं कि एक अदृश्य हैं और दूसरी प्रत्यक्ष।
------------
3) चिन्ताशील व्यक्ति खाली और खोखले होते हैं, तथा चिन्तनशील व्यक्ति खरे और स्वस्थ होते है।
------------
4) चिन्ताओं से दूर भाग्यशाली ही इस जीवन का आनन्द ले सकता है।
------------
5) चिन्तन (मन), चरित्र (धर्म), एवं व्यवहार (कर्म) यही व्यक्तित्व का त्रिआयामी क्षेत्र है।
------------
6) चिन्तन बहुतों ने सिखाया हैं, पर ऐसे बहुत कम मिले, जो चिन्तन को जीवन में उतारना सिखा पाते।
------------
7) चिन्तन की उत्कृष्टता-निकृष्टता के आधार पर ही व्यक्ति देव और असुर बनता है।
------------
8) चिन्तन में उपासना, चरित्र में साधना और व्यवहार में आराधना का समावेश करने में पूरी-पूरी सतर्कता और तत्परता बरती जाये।
------------
9) चित्त की चैकसी ही परम-ज्योति पाने का द्वार है।
------------
10) चित्त में राग-द्वेष, हर्ष-शोक न होना समता है।
------------
11) फिजूलखर्ची करना अपनी आत्मा बेचना है।
------------
12) फिजूलखर्ची का विष बीज अनैतिकता, दरिद्रता एवं दुर्व्यसनों के रुप में पनपता है।
------------
13) जिज्ञासा एवं सचाई की तीव्रता से ही हम स्वयं को समझने लायक बनते है।
------------
14) जिज्ञासा तेज बुद्धि का एक स्थायी और निश्चित गुण है।
------------
15) जिस क्षण हम पाप करते हैं उसी क्षण उसके दण्ड का बीज भी बो देते है।
------------
16) जिस हृदय में भगवान को स्थान देना है, उसे कषाय-कल्मषो से स्वच्छ किया जाना चाहिये। इसके लिए आत्म-निरीक्षण, आत्म-सुधार, आत्म-निर्माण, और आत्म-विकास की चारों ही दिशा धाराओ में बढना आवश्यक है।
------------
17) जिस इन्सान के अन्दर पाप बसा हुआ है, वहीं दूसरों के दोष देखता हैं।
------------
18) जिस मनुष्य की जितनी कम आवश्यकता होती हैं, वह ईश्वर के उतने ही नजदीक होता है।
------------
19) जिस दिन सचमुच आप अपने उपर हॅसेंगे, उसी दिन आप बडे हो जायेंगे।
------------
20) जिस दिन सच्चाई को देखकर भी हम बोलना नहीं चाहते उसी दिन हमारी मौत की शुरुआत हो जाती है।
------------
21) जिस दिन आत्मा को परमात्मा का बोध हो जाये उस दिन आपकी साधना फलितार्थ हो जायेगी।
------------
22) जिस प्रकार शरीर के क्रिया-कलाप में प्राणतत्व की महत्त्व हैं, उसी प्रकार आत्मिक क्षेत्र में प्रेम-तत्त्व का आधिपत्य है।
------------
23) जिस प्रकार संकल्प सूक्ष्म शरीर की ऊर्जा हैं, उसी प्रकार श्रद्धा कारण शरीर की ऊर्जा का घनीभूत स्थिति है।
------------
24) जिस समय अनाथ बच्चा आँसू बहाता हैं, उस समय वह आँसू सीधे परमेश्वर के हाथ में जा पडता है।

विश्वासहीन वन्दन मात्र आडम्बर है।

1) विश्वास खो बैठना मनुष्य का अशोभनीय पतन है।
---------------
2) विश्वास जीवन हैं, संशय मौत है।
---------------
3) विश्वासहीन वन्दन मात्र आडम्बर है।
---------------
4) विवेक की जाग्रति न होने का कारण उसका आदर नहीं करना, महत्त्व नहीं देना है।
---------------
5) विवेक का आदर तथा बल का सदुपयोग करना चाहिये।
---------------
6) विवेक को कुंठित करने वाले दोषो से बचकर चलना चाहिये।
---------------
7) विवेक को अपना शिक्षक बनाइये।
---------------
8) विवेक शक्ति मनुष्य का गुरू है।
---------------
9) विवेक और ज्ञान भारतीय संस्कृति की आत्मा है।
---------------
10) विवेक शक्ति का नाम मानव शरीर है।
---------------
11) विचार एक महाशक्तिशाली चुम्बक है। यह वैसी ही वस्तुयें वायुमण्डल से आकर्षित करेगा जैसा वह स्वयं है।
---------------
12) विचार का चिराग बुझ जाने से आचार अन्धा हो गया है। मेरे नजदीक विचार या बुद्धि की जितनी कीमत है उतनी तीनो लोको में किसी चीज की नही।
---------------
13) विचार का प्रयोग अपने पर और विश्वास का प्रयोग दूसरों पर अर्थात् न्याय अपने पर और प्रेम तथा क्षमा अन्य पर करना चाहिये।
---------------
14) विचार से अधिक ठोस वस्तु ब्रम्हाण्ड में कोई नही।
---------------
15) विचार जब स्वभाव के साथ घुल-मिल कर एक हो जाते हैं तब वे आचार बन जाते है।
---------------
16) विचारों की सम्पन्नता धन की सम्पन्नता से कहीं अधिक कीमती है।
---------------
17) विचारों में तो सभी आदर्शवादी होते हैं। योग्य-अयोग्य का ज्ञान या पुण्य-पाप की अनुभूति तो मूर्ख और पापी को भी होती हैं, किन्तु व्यावहारिक जीवन में हम उसे भूल जाते हैं। धर्म को जानते हुऐ भी उसमें प्रवृत्त नहीं होते और अधर्म को जानते हुए भी उससे निवृत्त नहीं होते।
---------------
18) विचारों से हमेंशा दूसरों को जाना जाता हैं। इससे ‘ स्व ’ का ज्ञान नहीं होता , क्योंकि ‘ स्व ’ सभी विचारों से परे और पूर्ण है। ‘ स्व ’ के सत्य को अनुभव करके ही हम परमसत्ता-परमात्मा से जुडते है। ‘‘ इस परम भावदशा की अनुभूति विचारों की उलझन और उधेडबुन में नहीं निर्विचार में होती है जहा विचारों की सत्ता नहीं , जहा शास्त्र और शब्द की पहूच नहीं हैं, वहीं अपने सत्यस्वरुप का बोध होता है, ब्रह्मचेतना की अनुभूति होती है। 
---------------
19) विनम्र बनो, सभी प्राणियों को मानसिक नमस्कार कीजिये।
---------------
20) विलासी पुरुष कायर होता हैं, उसे साधारण कठिनाइया भी घबडा देती है।
---------------
21) चिंता से दिमाग और क्रोध से रिश्ता कमजोर होता है।
---------------
22) चिंताग्रस्त व्यक्ति मृत्यु से पहले कई बार मरता है।
---------------
23) चिरस्थायी एकता वहीं सम्भव हैं जहा अन्तःकरण एक हो।
---------------
24) चिन्ता मनुष्य के उत्साह को नष्ट कर डालती है।

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin