रविवार, 24 अप्रैल 2011

सक्सेस मंत्र - कलाम के पाँच सूत्र

1. जीवन में एक लक्ष्य बनाईए। उस लक्ष्य के मुताबिक ज्ञान अर्जित कीजिए। ज्ञान अर्जित करने के लिए किताबें पढि़ए, नामचीन लोगों से मुलाकात कर उनके अनुभव जानिए। मशहूर वैज्ञानिक, दार्शनिक, इतिहासकार, तकनीकी विशेषज्ञों की जीवनी पढि़ए। इससे आपको सफलता की प्रक्रिया के सूत्र मिलेंगे। 
---------
2. समस्याओं को अपना कप्तान मत बनाइए। आप समस्या के कप्तान बनिए। समस्या आप पर हावी होगी, तो आप सफल नहीं हो पाएंगे। आप सफल केवल तब हो सकते हैं, जब आप समस्या पर हावी हो। इसलिए, मेहनत कीजिए और पूरे साहस के साथ हर समस्या का सामना कीजिए।
---------
3. आप एक दिन में बेस्ट नहीं बनते। यह एक प्रक्रिया हैं, जिसे कई पड़ावों से गुजरकर हासिल करना होता हैं। सबसे पहला पड़ाव हैं - अपना आदर्श तय करना, फिर उसके मुताबिक लक्ष्य तय कराना, उन लक्ष्यों पर अडिग रहना। उन्हें पूरा करने के के लिए हर जोखिम उठाना । जो इन सारे पड़ावों को पार करता हैं, वही बेस्ट का तमगा हासिल कर पाता हैं। 
---------
4. तीन गुण अगर आप में हैं, तो आप आसानी से सफल हो सकते हैं। जानने की इच्छा, सोचने की क्षमता, ज्ञान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की चाहत, ये तीन ऐसे सूत्र हैं, जिन्होने मुझे राष्ट्रपति भवन की राह दिखाई। ये आपको भी आपकी मंजिल तक पहुँचा सकते है।
---------
5. ईश्वर ने इंसान को जो दिमाग दिया हैं, यह सर्वोत्तम उपहार हैं इसका उपयोग कीजिए। याद रखिए, सोचना विकास की निशानी , न सोचना विनाश की निशानी।

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin