सोमवार, 24 जनवरी 2011

अपनों से अपनी बात

मेरे प्रिय साथियों,
वन्दे वेदमातरम्।

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि "जनमानस परिष्कार मंच" द्वारा एक ऐसा राष्ट्रव्यापी स्वयं सेवकों का मंच तैयार किया जा रहा हैं जो जरूरतमन्द नागरिकों तक जरूरत के समय सहायता पहुँचाने के लिए यथा सम्भव प्रयास करने के इच्छुक हो।

हम सब मिलकर जनकल्याण में कैसे सहयोगी बनें। 
1. मदद देने तथा लेने वालों को मिलाने का मंच।
2. 24/365 निःशुल्क सहायता प्राप्त करने का मंच।
3. सकारात्मक सोच को विकसित करने का मंच।
4. विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं को जुड़ने-जोड़ने का मंच।
5. दान नहीं, केवल आइडिया। 


विपत्ति और आपत्ति में सहयोग करने वाला यह मानव सेवा मंच है।

यह एक राष्ट्रव्यापी योजना हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से पूरे देश में ऐसे स्वयं सेवकों का नेटवर्क तैयार हो जाएगा जिससे देश के किसी भी स्थान पर उस क्षेत्र के स्वयंसेवकों द्वारा आपात कालीन सहायता व सहयोग  सम्पादित किया जा सकेगा। सही अर्थों में यह मानव सेवा का पुनीत मार्ग हैं

आप जिस किसी भी क्षेत्र में अपनी सेवा देने के इच्छुक हो, तो कृपया अपना पंजीकरण  कराएँ। 

1. नाम
2. पता
3. दूरभाष नम्बर
4. आप किस स्थान पर सेवा दे सकेंगे
5. आप किस क्षेत्र में सेवा दे सकेंगे
6. अन्य विवरण

इस योजना से आप स्वयं तथा आपके परिजन इस सेवा का लाभ देश के किसी भी क्षेत्र में प्राप्त कर सकेंगे

इस कार्य योजना को सम्पादित करने के लिए एक वेबसाइट http://www.dobeforedie.org  का निर्माण किया जा रहा हैं। सभी सम्पर्क सूत्रों को को इस साइट पर सबके लिए प्रदर्शित किया जाएगा।

आप सभी से विनम्र आग्रह हैं कि इस अभिनव योजना से जुड़कर मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें।

आपके अनमोल सुझाव आमंत्रित है |

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें। 

राजेश माहेश्वरी, सूरत (गुजरात)
rajesh@dobeforedie.org
http://www.dobeforedie.org 
09377966600



राजेन्द्र माहेश्वरी, आगूँचा (राजस्थान) 
vedmatram@gmail.com
09929827894

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin