रविवार, 16 जनवरी 2011

जरा हम सोचें

अकबर ने मजाक करते हुए पूछा- बीरबल, मेरी हथेली में बाल क्यों नहीं हैं ? बीरबल ने कहा- जहाँपनाह, आप दान बहुत देते हैं ना इसलिए देते-देते आपकी हथेली के बाल घिस गए हैं। अकबर ने फिर पूछा- जो दान देते नहीं उनकी हथेली में बाल क्यों नहीं होते ? दान लेते-लेते उनके बाल घिस जाते हैं। तो मेरा अंतिम सवाल बीरबल- जो लेते भी नहीं और देते भी नहीं उनकी हथेली में बाल क्यों नहीं होते ? जहाँपनाह, वे केवल हाथ मसलते रहते हैं इसलिए मसलते-मसलते बाल गायब हो जाते हैं। जरा हम सोचें, हमारी हथेली में बाल क्यों नहीं हैं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin