शनिवार, 1 जनवरी 2011

कर्तव्य पालन

पूर्व दिशा में उषा की लालिमा दिखाई दे रही थी। अंधकार जा रहा था, प्रातःकाल की बेला आ रहीं थी। भगवान भास्कर अपने रथ पर सवार होकर आगे बढ़ने लगे। दीपक की लौं ने अपना मस्तक उठाया, सूर्यदेव को प्रणाम किया और बुझने की तैयारी करने लगा। सूर्यदेव को प्रसन्नता हुई कि मेरी अनुपस्थिति में दीपक ने अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ निभाया। वे वरदान देने को उद्यत हुए। दीपक सहज भाव से बोल उठा-‘‘सूर्यदेव ! संसार में अपना कर्तव्य पालन करने से बड़ा कोई धर्म नहीं। इसके लिए पुरस्कार की क्या अपेक्षा मैंने तो आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारियां ही निभाई हैं। इसमें मेरी प्रशंसा किसलिए ! आपका तो आशीर्वाद ही बहुत हैं। रात्रि को फिर प्रकाश फैलाने की तैयारी करूंगा।’’ सूर्य भगवान दीपक से पूर्णतः संतुष्ट हो अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गए और दीपक की लौं एक संतोष एवं कर्तव्य पालन के भाव के साथ बुझ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin