शनिवार, 1 जनवरी 2011

यह कार्य बुद्विमतापूर्ण नही है

जब सूर्यास्त होता है, तब धरती पर एक प्रकार की शान्ति उतरती है और यह शान्ति नींद के लिये हितकर है। जब सूर्य उदय होता है, तो धरती पर एक ओजस्वी शक्ति उतरती है। और यह शक्ति काम मे सहायक होती है। जब तुम देर से सोते हो और देर से उठते हो तो, तुम प्रकृति की शक्तियों के उल्टे चलते हो और यह कार्य बुद्विमतापूर्ण नही है।

श्री मा, आरोविले पांडीचेरी

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin