गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

'प्रदूषण भगाओ, दीप जलाओ'


दीप पर्व २०१० 
के पावन अवसर पर 
हमारी और से हार्दिक शुभकामनायें ।

एक निवेदन 
पटाखे मानव व बेजुबानों के दुश्मन होने के साथ-साथ धन की बर्बादी करते हैं । 
प्रतिवर्ष केवल जयपुर शहर में आठ से दस करोड़ रुपए के पटाखे जलाए जाते हैं
पटाखे ध्वनि, वायु प्रदूषण व हृदय रोगियों के लिए घातक है। 
एक ही दिन में अत्यधिक हानिकारण गैसों के उत्सर्जन 
से खासकर बच्चों में श्वसन संबंधी तकलीफें पैदा होती हैं 
एवं हजारों बच्चे पटाखों से झुलसने के कारण 
अस्पतालों में भर्ती करवाए जाते हैं। 

पटाखे न जलाएं, जन-धन को बचाएं ।
पटाखे मत जलाओ, पशु-पक्षियों को बचाओ ।
जो करें अपने पेट्स से प्यार वो करें पटाखों से इंकार । 
पटाखे हैं घमंडी लोगों की शान, वे हमेशा लेते किसी की जान ।
जो करते हैं अपने बच्चों से प्यार, वे पटाखों को दूर से करते नमस्कार । 

श्री कुन्दकुन्द कहान पारमार्थिक ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से चलाये जा रहे सर्वोदय अहिंसा अभियान के अंतर्गत पटाखा विरोधी पोस्टर का प्रकाशन हो चुका है ।

पोस्टर मांगने हेतु संपर्क करें - 
संजय शास्त्री 
डी १३६ सावित्री पथ बापू नगर 
जयपुर-१५ 
cell - 095092 32733
sarvodayahinsa@gmail.com 
-------------------------------------------------------------
जन मानस परिष्कार मंच के सभी सदस्यगण
ईमेल vedmatram@gmail.com
http://yugnirman.blogspot.com/ 
स्वरदूत - 01483-225554, 09929827894 

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin