मंगलवार, 27 जुलाई 2010

मन की पीड़ा

एक बार राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जब सीनेट की बैठक में भाग लेने जा रहे थे तो रस्ते में उन्हें कीचड़ में फंसा एक सूअर दिखा जो बाहर निकलने के लिए छटपटा रहा था. 

राष्ट्रपति ने गाड़ी रुकवाई और सूअर को बाहर खींचकर निकाल दिया. इस प्रयास में उनके कपड़ों पर कीचड़ के छीटें पड़ गए. विलम्ब न हो इसलिए वे उन्ही कपड़ों में सीनेट पहुँच गए.

सदस्यों ने जब उनके कीचड़ सने कपड़े देखे तो उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ. पूरी घटना पता चलने पर उन्होंने राष्ट्रपति की बड़ी प्रशंसा की. 

अपनी प्रशंसा से सकुचाये लिंकन ने कहा, 'मित्रों, मैंने सूअर को पीड़ा से मुक्त किया या नहीं यह तो भगवान जाने लकिन दुःख देखकर मेरे मन में जो पीड़ा हुई थी उसे दूर करने के लिए ही मैंने उसे कीचड़ से बाहर निकाला था.'

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin