गुरुवार, 29 अक्तूबर 2009

स्वर्ग प्राप्ति का राजमार्ग

एक दिन एक गृहस्थ ने महात्मा रामानुज से प्रश्न किया कि `` महात्मन् ! क्या ऐसा कोई मार्ग नही है कि यह संसार भी नही छोड़ना पड़े और स्वर्ग भी पा लूँ।´´

रामानुज हँसे और बोले - `` हाँ, हैं ऐसा मार्ग। तुम जो कुछ कमाओ, ईमानदारी से कमाओ और जो कुछ व्यय करो-सदा दूसरों की भलाई के लिए करो।´´

गृहस्थ को संदेह हुआ उसने पूछा-`` मगर ऐसे कठिन मार्ग पर कौन चल सकता है -´´रामानुज ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा-`` जो नारकीय यातनाओं से बचना चाहता होगा और जिसे ईश्वर प्राप्ति की सच्ची लगन होगी।´´

कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin