गुरुवार, 30 जुलाई 2009

आरोग्य

1)या तो संयम को अपनाओ, या फिर नसबन्दी करवाओ।
-----------------
2)सब रोगों की एक दवाई, हंसना सीखो मेरे भाई ।
-----------------
3)शिफा तो दस्ते कुदरत में हैं, कौशिश हैं फकत मेरी। दवा देने से पहले में, दुआ भी मांग लेता हूँ
-----------------
4)विश्राम और उपवास सर्वोत्तम औषधि है।
-----------------
5)हर रोग कुदरत के किसी अज्ञात कानून भंग का ही परिणाम है।
-----------------
6)पूर्व और दक्षिण की ओर सिर रखकर सोने से आयु बढ़ती है।
-----------------
7)प्रकृति का नियम स्वास्थ्य हैं, बीमारी नही।
-----------------
8)प्रकृति के नियमों का पालन कीजिये।
-----------------
9)संयम अतियों से उबरने एवं मध्यम में ठहरने का नाम है।

-----------------
10)सोने से पहले और जागने के बाद शान्त रहना चाहिये।

-----------------
11)सुबह शाम की हवा, लाख रुपये की दवा।
-----------------
12)जो स्वर चल रहा हों उसी कदमको घर से निकालते हुए आगे बढो।
-----------------
13)भोजन करके करिए मूत्र, गुर्दा स्वस्थ रहे ये सूत्र।
-----------------



कोई टिप्पणी नहीं:

LinkWithin

Blog Widget by LinkWithin